कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में चार महीने पहले चोरी हुई 60 भेड़ों में से 58 भेड़ छत्तीसगढ़ के पहाड़ी जंगलों में छुपाई गई थीं, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस कार्रवाई में चार अंतर्राज्यीय चोर भी गिरफ्तार हुए हैं.
Muzaffarpur : 5 साल की खामोशी, 30 साल का इंतजार! जनता ने राजद विधायक को दिखाया बाहर का रास्ता!
जानकारी के अनुसार, गोरार गांव निवासी रामचंद्र पाल की 50 भेड़ और उनके रिश्तेदार की 10 भेड़ 29 अप्रैल की रात चोरी हो गई थीं. उस रात घर में कोई मौजूद नहीं था क्योंकि सभी रिश्तेदारी में गए हुए थे. अगले दिन रामचंद्र पाल ने दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
Gayaji : 25 साल की सेवा के बाद SI की संदिग्ध मौत, परिवार ने कहा: ‘यह हत्या है!
अनुमंडल डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को सूचना मिली कि चोरी की गई भेड़ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पहाड़ी जंगलों में छुपाई गई हैं. सूचना की पुष्टि के बाद टीम गठित की गई और छापेमारी के दौरान 58 भेड़ बरामद की गईं.
Jamui : फर्जी पहचान से पीडीएस डीलरशिप हासिल, कार्रवाई अभी अधूरी!
पुलिस ने चार चोरों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है: अलकार खान उर्फ धरईया खान, फिलिम खान उर्फ पुइया, आज़ान खान पिता अंकश और अंकश खान पिता उजल खान. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रोरवा टोला पुरानपानी गांव के निवासी हैं और इनका आपराधिक रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के विभिन्न थानों में दर्ज है.
Rohtas : जब प्यार हो हाईवोल्टेज… और टावर बने लव सेंटर!
बरामद भेड़ों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है. चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरी की इस बड़ी घटना पर पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए न्याय सुनिश्चित किया.
रिपोर्ट: अजीत कुमार, कैमूर.