Advertisement

Bihar Election : बक्सर जिले में NDA का दबदबा—तीन सीटों पर कब्जा, महागठबंधन को एक सीट!

बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतगणना का काम पूरी तरह संपन्न हो गया. कुल 15 टेबलों पर तेज रफ्तार से हुई गिनती के बाद बक्सर सदर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर (सु.) सीटों का अंतिम नतीजा सामने आ गया. इस चुनाव में एनडीए ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जिले की चार में से तीन सीटों पर जीत हासिल की, जबकि एक सीट महागठबंधन के खाते में गई.

Bihar Election : मेरी मां और बहन के वोट भी बीजेपी को ट्रांसफर! पुष्पम प्रिया का चौंकाने वाला आरोप!

सबसे प्रतिष्ठित बक्सर सदर (सीट संख्या 200) पर बीजेपी उम्मीदवार आनंद मिश्रा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को भारी 28,184 वोटों के अंतर से हराया. शुरुआती राउंड से ही आनंद मिश्रा को बढ़त मिलनी शुरू हो गई थी, जो अंत तक बरकरार रही और उनकी जीत बड़ी बढ़त में तब्दील हो गई. कुल 25 राउंड में गिनती पूरी की गई.

Bihar Election : बिहार चुनाव की जीत का जश्न दिल्ली में, पीएम मोदी ने गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं को अभिवादन किया!

डुमरांव (सीट संख्या 201) में मुकाबला बेहद रोचक रहा. यहां जेडीयू उम्मीदवार राहुल सिंह ने माले प्रत्याशी अजीत कुशवाहा को 2,105 वोटों के मामूली अंतर से मात दी. 29 राउंड की गिनती के दौरान दोनों उम्मीदवारों के बीच कभी भी अंतर ज्यादा बड़ा नहीं हुआ, लेकिन अंतिम राउंड में राहुल सिंह ने निर्णायक बढ़त बनाकर सीट अपने नाम कर ली.

Bihar Election : AIMIM ने बिहार में दर्ज की 4 सीटों पर जीत, ओवैसी ने जनता को धन्यवाद दिया!

राजपुर (सु.) (सीट संख्या 202) में जेडीयू के वरिष्ठ नेता संतोष निराला ने कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ राम को 9,155 वोटों से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की. राजपुर सीट पर पहले राउंड से ही एनडीए ने बढ़त कायम कर ली थी जो अंतिम राउंड तक मजबूत होती गई. कुल 30 राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू ने इस सीट पर जीत सुनिश्चित की.

Bihar Election : तेजप्रताप का पोस्ट, ‘तेजस्वी फेलस्वी हो गया, NDA की एकता ने जिताया’!

इन तीन सीटों पर एनडीए के शानदार प्रदर्शन के बीच ब्रह्मपुर (सीट संख्या 199) ने महागठबंधन के लिए राहत दी. यहां राजद उम्मीदवार शंभूनाथ यादव ने लोजपा (आर) के हुल्लास पांडेय को 2,913 वोटों से हराकर सीट पर कब्जा जमाया. ब्रह्मपुर में शुरू से ही मुकाबला त्रिकोणीय रहा, लेकिन अंतिम दौर में राजद ने बढ़त मजबूत कर ली.

Bihar Election : एनडीए ने रचा इतिहास – गोपालगंज के सभी 6 सीटों पर रचा शानदार जीत!

चारों सीटों के नतीजे सामने आने के बाद बक्सर में समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. एनडीए खेमे में जश्न मनाया गया, जबकि महागठबंधन ने भी ब्रह्मपुर में जीत का जश्न मनाया. जिले में अब अगली राजनीतिक रणनीति पर नजरें टिकी हैं.