नालंदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बोधगया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैशाली–कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन का उद्घाटन किया. इसके बाद नालंदा स्टेशन पर दानापुर मंडल के डीएमई प्रियांशु ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Politics : राजद की योजनाओं का रोड शो – क्या जनता तैयार है?
प्रियांशु ने बताया कि यह विशेष ट्रेन बौद्ध धर्म के अनुयायियों और पर्यटकों को भगवान बुद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों की यात्रा कराएगी. ट्रेन बिहार के प्रमुख बौद्ध स्थलों – वैशाली, पटना, नालंदा, राजगीर और गया होते हुए कोडरमा तक जाएगी. उन्होंने कहा कि यह केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक अनुभव भी प्रदान करेगी.
Kishanganj : सरकार का निगरानी मॉडल या सिर्फ़ दिखावा?
नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर, जो कभी एशिया भर के विद्वानों और भिक्षुओं का अध्ययन केंद्र थे, इस यात्रा का विशेष आकर्षण हैं. गया स्थित महाबोधि मंदिर और अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए भी यह ट्रेन उपयोगी साबित होगी.
Jamui : यह सड़क नहीं, जनता के टैक्स का बहता हुआ पैसा है?
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन कोडरमा से चलकर गया, तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र होते हुए वैशाली पहुंचेगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे आम यात्रियों और पर्यटकों दोनों को सुविधा होगी. साथ ही उन्होंने पावापुरी रोड स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग भी की, ताकि जैन और बौद्ध धर्मावलंबियों दोनों को लाभ मिल सके.
Sheikhpura : भाजपा नेता पर गोलीकांड का आरोप… लेकिन घायल निकला कुख्यात अपराधी!
कार्यक्रम का संचालन ओएस राकेश कुमार ने किया. वहीं सीनियर क्लर्क राज भूषण, वेलफेयर इंस्पेक्टर नीरज प्रियदर्शी, सीनियर क्लर्क अनसुमन कुमार, और अन्य अधिकारियों ने समुचित व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई.
Leave a Reply