मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में एक बार फिर भारी लापरवाही सामने आई है. आरडीएस कॉलेज के छात्र सुशील कुमार को बैचलर ऑफ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की जगह बैचलर ऑफ माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री थमा दी गई. सुशील ने सत्र 2015-18 में इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री से स्नातक पूरा किया था और अपनी डिग्री के लिए विश्वविद्यालय को आवेदन दिया था.
Bihar News : भारतीय सैनिकों के लिए बिहार से बड़ी सौगात!
चार महीने के लंबे इंतजार के बाद जब डिग्री मिली, तो उसमें उनका विषय बदलकर माइक्रोबायोलॉजी कर दिया गया था. छात्र सुशील ने बताया कि जब वे इस त्रुटि को ठीक कराने पहुंचे तो संबंधित विभाग के अधिकारियों ने उनसे सुधार के बदले पैसे मांगे. उन्होंने कहा कि बिना अतिरिक्त राशि दिए सही डिग्री उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. यह आरोप सामने आने के बाद छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं और इसे अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं.
Bihar News : जन नमन यात्रा में डिप्टी CM का ऐलान—अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी!
छात्र ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से तुरंत सही डिग्री जारी करने की मांग की है और उन कर्मचारियों पर कार्रवाई की भी अपील की है जिन्होंने कथित रूप से पैसे मांगे.
Bihar News : मधेपुरा में विधायक साहब का गुस्सा भारी पड़ गया… मजदूर ने कर दी FIR!
वहीं, इस मामले पर परीक्षा नियंत्रक रामकुमार सिंह का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि “हर दिन 15-20 डिग्रियों में गलती मिलती है, यह मानवीय भूल और प्रिंटिंग मिस्टेक है. लेन-देन का कोई ठोस सबूत नहीं होता— आरोप लगते रहते हैं.” उन्होंने लापरवाही मानने से इनकार किया.


























