पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा (PT) की आधिकारिक तिथि जारी कर दी है. आयोग के अनुसार यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को पूरे बिहार के सभी जिलों में एक साथ आयोजित होगी. परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित किया गया है.
Bihar : BPSC ने निकाली नई भर्ती! क्या आप योग्य हैं? जल्दी आवेदन करें!
आयोग ने अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुँचे और दिए गए निर्देशों का पालन करें. परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड जल्द ही BPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध होंगे.
Politics : वोट चोरी पर राहुल का बम, FIR पर तेजस्वी का वार – बीजेपी पर दोहरा प्रहार!
बीपीएससी ने उम्मीदवारों को अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि परीक्षा तिथि को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों पर ध्यान न दें.
Nalanda : 20 साल से सड़क गायब… इस बार विधायक भी होंगे गायब!
इस बार 71वीं बीपीएससी परीक्षा के माध्यम से कुल 1298 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें 100 वरीय उप समाहर्ता (Deputy Collector), 14 पुलिस उपाधीक्षक (DSP), 79 वित्त प्रशासनिक पदाधिकारी (FAO), 459 प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं 502 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमुख पद हैं.
Politics : मताधिकार रैली: शेखपुरा से पटना तक उत्साह का महासैलाब!
आवेदन प्रक्रिया 2 जून से 30 जून 2025 तक चली थी. इस दौरान कुल 4,70,510 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. सबसे अधिक आवेदन अंतिम दिन हुए, जिनकी संख्या 83,133 से अधिक थी.
Sheikhpura : सांसद बोले अपराध, सोशल वर्कर बोले पैसा ही राजा! पोस्टर युद्ध जारी!
यह परीक्षा न केवल लाखों युवाओं के लिए प्रशासनिक सेवा में प्रवेश का अवसर है बल्कि राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को भी नई मजबूती प्रदान करेगी.
