गयाजी: बोधगया में रील बनाने के दौरान हुए विवाद में गिरफ्तार किए गए चार वियतनामी पर्यटकों को गया कोर्ट ने 45 दिनों बाद जमानत दे दी है. ये सभी पर्यटक यूट्यूबर हैं और बौद्ध धर्म से जुड़े एक भिक्षु के अनुयायी बताए जा रहे हैं.
Politics : चुनाव से पहले मोदी का बड़ा तोहफा – बिहार की महिलाओं को मिली नई उड़ान!
घटना बोधगया थाना क्षेत्र की है, जहां कुछ वियतनामी पर्यटक विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमते हुए वीडियो और रील बना रहे थे. इसी दौरान, पर्यटकों के दो गुटों के बीच किसी धार्मिक मतभेद या सामग्री को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया.
Politics : राहुल-तेजस्वी की यात्रा? विंदू बोले – बस एंटरटेनमेंट है बॉस!
पुलिस के अनुसार, एक पर्यटक ने अपने साथी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बोधगया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
Politics : तीन इंजीनियर… 900 करोड़ की काली कमाई! ये है बिहार का नया रियलिटी शो!
हालांकि, अब गया कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद चारों पर्यटकों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. अधिवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि यह मामला गलत इंजुरी रिपोर्ट और भ्रामक प्राथमिकी पर आधारित था.
Nalanda : भारत ने हाकी में किया कमाल, कजाकिस्तान को 15-0 से हराकर रचा इतिहास!
वियतनामी नागरिकों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि “सच्चाई की जीत हुई है.” सभी पर्यटक अब न्याय मिलने के बाद राहत महसूस कर रहे हैं.
Chhapra : गाँववाले डर गए, पुलिस पहुँची…जांच में निकला चौकाने वाला सच!
यह घटना बताती है कि कैसे सोशल मीडिया और रील संस्कृति ने अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच भी विवाद की स्थिति पैदा कर दी है. साथ ही, यह भी ज़ाहिर होता है कि न्यायिक व्यवस्था हर पक्ष को न्याय देने में सक्षम है — चाहे वह देशी हो या विदेशी.
