Advertisement

Bihar Election : भाजपा ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर में ‘जंगलराज’ पर हमला, लालू-तेजस्वी पर तंज!

पटना से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले राजधानी पटना में बीजेपी ऑफिस के बाहर नए पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें ‘जंगलराज’ का मुद्दा एक बार फिर केंद्र में आ गया है.

Bihar Election : पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर केस दर्ज, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और अराजकता फैलाने का आरोप!

पोस्टर में लिखा गया है—बिहार को फिर जंगलराज में नहीं जाने देंगे. साथ ही, पोस्टर में राजद और तेजस्वी यादव पर सीधा तंज करते हुए कहा गया है कि अगर जनता ने गलती की तो बिहार में फिर अपहरण, लूट और भय का माहौल लौट आएगा

Bihar Election : चुनाव नतीजे से पहले पटना में गरजा ‘टाइगर अभी जिंदा है’ का पोस्टर!.

पोस्टर पर बीजेपी का चुनावी नारा भी प्रमुखता से दिखाया गया है—“विकास का रास्ता मोदी-नीतीश के साथ”.
यह पोस्टर उस समय लगाए गए हैं जब पूरे राज्य में मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

Bihar Election : उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार संग सासाराम में खाए गोलगप्पे!

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी का यह पोस्टर कैंपेन जनता को 1990 के दशक के लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाने का प्रयास है, जब राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर था.

Bihar Election : 14 नवंबर को तय होगा बिहार का भविष्य — एनडीए या महागठबंधन? दोनों खेमों में जीत के दावे!

वहीं, जदयू और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इन पोस्टरों को लेकर उत्साह दिखाया है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने बिहार को विकास के रास्ते पर लाया है और जनता इस बार भी एनडीए को मौका देगी.

Bihar Election : वोटिंग खत्म, नीतीश कुमार पहुंचे मंदिर लेकिन नहीं खाया प्रसाद; मजार और गुरुद्वारे में भी की अरदास!

पोस्टर लगने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. समर्थक इसे “चुनावी माहौल का संकेत” बता रहे हैं.