बेतिया में पुलिस ने लोकसभा सचेतक सह भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान अशोक कुमार के रूप में की है, जिसे कालीबाग थाना क्षेत्र के उतरवारी पोखर इलाके से पकड़ा गया.
Bihar Election : सांसद संजय जायसवाल से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी!
एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि आरोपी ने बड़ी चालाकी से यह साजिश रची थी. उसने चोरी किए गए मोबाइल फोन से सांसद को धमकी भरा कॉल किया था ताकि उसकी पहचान न हो सके. हालांकि, पुलिस की तत्परता से आरोपी तक पहुंच बनाई गई और घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने सबूत मिटाने के लिए सिम कार्ड को दांतों से चबा दिया था, लेकिन पुलिस ने वह सिम भी बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी के नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी है ताकि इस मामले के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके.
एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया — “आरोपी ने पूरी योजना के साथ सांसद को धमकी दी थी, लेकिन हमारी टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. अब मामले की गहराई से जांच जारी है.”


























