Advertisement

Bihar : पिकनिक और परिवारवाद पर डिप्टी CM का विवादित बयान!

पटना: बिहार में कांग्रेस की CWC बैठक और राजद की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दोनों दलों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुनाव में केवल “पिकनिक मनाने” के लिए बिहार आते हैं. सिन्हा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दशकों तक सत्ता में बैठकर राजनीति को अपना निजी जागीर समझ लिया और अपने परिवार के हित के लिए जमींदारी बढ़ाने का खेल खेला.

Politics : बंद कमरे की सियासी डील… शाह-नीतीश ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला किया फाइनल!

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह लोकतंत्र की धरती बिहार है और कांग्रेस-राजद के परिवार तंत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने भीमराव अंबेडकर के हवाले से कहा कि “रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा,” और इसका अर्थ यही है कि राजनीति का परिवारवाद और वंशवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है.

Motihari : बसपा ने बढ़ाया चुनावी जोश, आकाश आनंद ने साधा सत्ता पक्षों पर निशाना!

सिन्हा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूरे देश को धर्मशाला बनाने का खेल खेला, और इसी वजह से राजद का जन्म हुआ. इसके बावजूद राजद ने कांग्रेस के गोद में बैठकर भ्रष्टाचार और घुसपैठियों को देश में स्थापित करने में भूमिका निभाई. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मानसिकता राष्ट्र के हित में नहीं है, और ये लोग विदेशी घुसपैठियों को योजनाओं और नियुक्तियों में लाभ दिलाने का काम कर रहे हैं.

Buxar : SDM कोर्ट में वकीलों का हंगामा… कानून की किताबें छूटीं, मुक्के-घूंसे चले!

उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अधिकार यात्रा केवल जनता के हित में नहीं, बल्कि परिवार की संपत्ति और सत्ता पर कब्जा जमाने की नौटंकी है. सिन्हा ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने अपने भाई को बाहर कर स्वयं को जनता का नेता बताने का प्रयास किया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यादव समाज में तेजस्वी से अधिक पढ़ा-लिखा और जमीन से जुड़ा कोई अन्य योग्य व्यक्ति नहीं है.

Politics : लालू-राबड़ी सिर्फ परिवार की सोचते हैं, बिहार का नहीं, शाह बोले- NDA लाएगी प्रचंड बहुमत!

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस का राजनीतिक कल्चर पूरी तरह से परिवार और वंशवाद तक सीमित है. इसमें किसी अन्य नेता को आगे बढ़ने की संभावना नहीं होती. उनका आरोप है कि केवल परिवार के लोग ही चमकते हैं और सत्ता की जागीर सुरक्षित रखते हैं.

Politics : बीजेपी के 25 से 30 विधायकों का होगा पत्ता साफ?

सिन्हा ने संवैधानिक संस्थाओं के प्रति कांग्रेस और राजद नेताओं के रवैये की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं, जो संवैधानिक संस्थाओं का मजाक बनाना है. डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदार नेता संवैधानिक पद के लायक नहीं हैं और यदि ऐसे लोग पद पर बैठेंगे तो देश सुरक्षित नहीं रह पाएगा. उन्होंने चुनाव आयोग की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर भी समर्थन जताया और कहा कि आयोग ने भारत के लोकतंत्र को मजबूत किया है.

Politics : 1 रुपए में 1050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़…सड़क पर उतरी कांग्रेस!

सिन्हा ने राजद और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे रोजगार और नियुक्तियों के नाम पर बिहार के लोगों, विशेषकर बिहारी युवाओं के अधिकार छीनने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस केवल अपने परिवार और वंशवाद को आगे बढ़ाने में लगे हैं. उन्होंने विशेष रूप से चेतावनी दी कि बिहार की जनता इस छलावे में नहीं आएगी और बदलाव की दिशा में आगे बढ़ेगी.

Politics : जन सुराज को मिला बड़ा सहारा – JDU की ताकतवर नेता ने बदला खेमा!

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विदेशी घुसपैठियों को योजनाओं और सरकारी लाभ दिलाना और देशवासियों के अधिकारों को उनसे छीनना लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार, जातिवाद और अपराध को पोषित करने वाले लोगों के कारण राज्य की प्रगति रुक गई है और यह मानसिकता बदलने की आवश्यकता है.

Politics : पीएम की सभा में मोबाइल गायब… ठग बोले – हम भी हैं कलाकार!

सिन्हा ने अंत में कहा कि बिहार की जनता अब परिवार और वंशवाद की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राजद और कांग्रेस ने अपने गैर-जिम्मेदार रवैये में सुधार नहीं किया, तो जनता और प्रशासन दोनों मिलकर बदलाव सुनिश्चित करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार की सच्चाई चुनावी वादों और घोषणाओं से अलग है और अब लोगों की समझ और जागरूकता राज्य की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाएगी.