भागलपुर: भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र में रविवार शाम कुछ ऐसा हुआ कि हंसी और गुस्से दोनों एक साथ देखने को मिले. पक्की सराय गांव के पास ग्रामीणों ने एनएच-80 को ढाई घंटे तक जाम कर दिया. वजह? सड़क तो बनी नहीं थी, लेकिन विभाग ने “कार्य संपन्न” का शिलापट्ट लगा दिया.
Crime : पटना में बालू माफिया-पुलिस मुठभेड़, AK-47 से दनादन फायरिंग, 4 बदमाश गिरफ्तार!
यह सड़क पक्की सराय एनएच-80 से रतन चौरसिया की दुकान, काली मंदिर होते हुए दुर्गा स्थान रेलवे लाइन तक जाती है, लंबाई लगभग डेढ़ किलोमीटर. शाम 6 बजे जब शिलापट लगाने की तैयारी शुरू हुई, तब ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वे सड़क पर उतर आए. जाम से राहगीर और वाहन चालक परेशान हुए, और थोड़ी देर के लिए हर कोई सोच रहा था – “सड़क बने न बने, पर शिलापट्ट दिखाना ज़रूरी है!”
Politics : सरकार के लालच में खोया विधायक, अब जनता लगा रही है ‘लापता’ का पोस्टर!
ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि 12 मई 2025 को मुख्यमंत्री बिहार में सैकड़ों सड़कों का शिलान्यास करेंगे और यह सड़क भी उसी योजना का हिस्सा है. शिलापट लगाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा.
Crime : पटना में बालू माफिया-पुलिस मुठभेड़, AK-47 से दनादन फायरिंग, 4 बदमाश गिरफ्तार!
रात 8:30 बजे थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया, और तब जाकर जाम समाप्त हुआ. हालांकि, ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को बुलाने पर ग्रामीण थोड़े अड़े रहे.
Ara : भीड़ बेकाबू, दिलों में बस गईं अक्षरा सिंह…!
साथ ही चर्चा यह भी है कि इस सड़क का उद्घाटन विधायक पवन कुमार यादव करेंगे. लोगों का कहना है कि शायद विधायक जी सोच रहे होंगे – “अगली बार विधायक रहूँ या न रहूँ, शिलान्यास तो कर दूँ!”
Bihar : सीएम नीतीश की तबीयत खराब – करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास टला!
इस पूरे घटनाक्रम ने साफ कर दिया कि चुनाव आते ही सड़क निर्माण का नाटक और शिलान्यास का ड्रामा शुरू हो जाता है. जनता कह रही है – “काम नहीं, फोटो शिलापट्ट जरूरी है!”
रिपोर्ट: डब्लू कुमार, भागलपुर.
Leave a Reply