बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद और महागठबंधन में चल रही खींचतान के बीच अब तीसरे मोर्चे (थर्ड फ्रंट) की तैयारी जोरों पर है.
Bihar Election : IRCTC घोटाले में लालू परिवार फंसा, चुनाव से पहले RJD की मुश्किलें बढ़ीं!
सूत्रों के मुताबिक, ओवैसी की AIMIM, पशुपति पारस की रालोजपा (RLJP), चंद्रशेखर आजाद की आज़ाद समाज पार्टी और तेजप्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल मिलकर एक नया गठबंधन बनाने की कोशिश में हैं. अगर यह कोशिश सफल होती है तो बिहार में तीसरी राजनीतिक ताकत के रूप में यह मोर्चा चुनाव मैदान में उतर सकता है.
Exclusive: सूरजभान सिंह की यह खबर अफवाह है, सच्चाई जानें!
जानकारी के अनुसार, AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और रालोजपा प्रमुख पशुपति पारस के बीच हाल में फोन पर बातचीत हुई है, जिसमें सीट बंटवारे, साझा एजेंडे और गठबंधन की दिशा पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव को इस गठबंधन का चेहरा बनाने की संभावना पर भी गंभीर विचार चल रहा है.
Bihar Election : बीवी को छोड़ दूंगा, लेकिन पार्टी को नहीं!” — बिहार में चुनावी प्यार का नया लेवल!
रविवार को रालोजपा की बैठक में पारस ने साफ कहा कि RJD की ओर से उन्हें केवल 4 सीटों का ऑफर मिला है, जो पार्टी के लिए स्वीकार्य नहीं है. बैठक में अधिकांश नेताओं ने RJD में विलय का विरोध किया और सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही. पारस ने कहा कि “17 अक्टूबर तक फैसला हो जाएगा.”
Bihar Election : BJP, JDU, LJP(R) – सबको मिला हिस्सा, लेकिन सब खुश नहीं!
उधर, AIMIM पहले भी RJD के साथ गठबंधन का प्रस्ताव दे चुकी थी, लेकिन लालू यादव या तेजस्वी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. ओवैसी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा था, “हमने पिता (लालू) को खत लिखा, पर बेटा (तेजस्वी) कहता है कि मिला ही नहीं.”
Bihar Election : बिहार में NDA की सीट शेयरिंग फाइनल, बीजेपी-जदयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव!
2020 के चुनाव में भी उपेंद्र कुशवाहा ने तीसरे मोर्चे के रूप में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट बनाया था, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस बार वे NDA में शामिल हैं और उन्हें 6 सीटें मिली हैं.
Bihar Election : लालू परिवार और घोटाले… तेज प्रताप ने मीडिया को दिया ये जवाब!
अगर यह नया गठबंधन आकार लेता है तो बिहार की राजनीति में तीन-तरफा मुकाबला (NDA vs महागठबंधन vs तीसरा मोर्चा) देखने को मिल सकता है.