शेखपुरा: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शेखपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अरियरी थाना क्षेत्र के सनैया गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान असलम खान और उसके बेटे अकबर खान के रूप में हुई है.
Politics : 2003 के हत्या मामले में RJD विधायक रीतलाल को सशर्त जमानत!
पुलिस ने उनके घर से चार अवैध हथियार और 46 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इनमें दो राइफल, दो देसी कट्टा, 12 बोर के 18 कारतूस, 0.315 बोर के 28 कारतूस, एक बिंदोलिया और एक फुल थ्रू शामिल हैं.
Rohtas : लिट्टी बाबू बन गए SVEEP शुभंकर, मतदाताओं को करेंगे जागरूक!
शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए असलम खान हथियार जमा कर रहा है. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और STF के साथ मिलकर छापेमारी की गई. छानबीन में घर के फर्श के नीचे हथियारों का जखीरा मिला.

Lakhisarai : एक फुटबॉल मैच, एक बड़ा संदेश — हर वोट कीमती!
पुलिस के अनुसार, असलम खान वर्ष 2020 में अरियरी प्रखंड के जदयू अध्यक्ष अमित विश्वास उर्फ नंदकिशोर कुशवाहा की हत्या सहित दो अन्य मामलों में भी आरोपी है. चुनाव से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है.
Jahanabad : दाखिल-खारिज के नाम पर ₹5000 की रिश्वत, राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार!
इस अभियान में डीएसपी डॉ. राकेश कुमार, STF, DIU टीम और अरियरी थाना अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल था. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.