Advertisement

Bihar News : बिहार में शराबबंदी की असली हीरो निकली महिलाएं, मंत्री का बड़ा बयान!

पटना में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग की ओर से हुए आयोजन का लाइव प्रसारण सभी जिलों में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी की सफलता का सबसे बड़ा श्रेय महिलाओं को जाता है. उन्होंने बताया कि शराबबंदी लागू करने से पहले सरकार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलता था, लेकिन महिलाओं की मांग और समाज के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2016 में यह निर्णय लिया.

Bihar News : STET फिजिक्स आंसर की में 40+ गलत जवाब? छात्रों का गुस्सा फूटा!

मंत्री ने कहा कि शुरुआती चुनौतियों के बावजूद शराबबंदी अब मजबूती से लागू है और महिलाओं का अटूट समर्थन इसकी सबसे बड़ी वजह है. मुख्य सचिव ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद लोगों की स्वास्थ्य स्थिति, सामाजिक वातावरण और आर्थिक हालात में सुधार देखने को मिला है. त्योहारों, सड़कों और पारिवारिक आयोजनों में पहले जैसा शराब का माहौल अब नहीं दिखता.

Bihar News : पटना में हाई-वोल्टेज ड्रामा, लालू परिवार का घर खाली करने से इंकार!

विभागीय सचिव अजय यादव ने बताया कि बिहार आधुनिक तकनीक, स्निफर डॉग, मोटर बोट और ब्रेथ एनालाइज़र की मदद से कानून को सख्ती से लागू कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की 57% आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की है, ऐसे में नशा मुक्त समाज युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देता है और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. कार्यक्रम में जीविका दीदियों को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 50 करोड़ 63 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. इस योजना से अब तक 2 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं.

Bihar News : RLM में शेखपुरा से पटना में बगावत, सैकड़ों समर्थक और 6 बड़े नेता ने एक साथ दिया इस्तीफा!

मद्य निषेध कानून में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और इकाइयों को प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया.
साथ ही जीविका और मद्य निषेध विभाग की संयुक्त लघु फिल्म प्रदर्शित हुई. किलकारी बाल गृह के बच्चों ने नशा मुक्ति पर गीत पेश किया, जबकि पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्रों की चित्रकला व मूर्तिकला प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी.