Advertisement

Ara : STF की छापेमारी में एके-47 से लेकर रिवॉल्वर तक बरामद!

आरा: शुक्रवार की रात शाहपुर किसी फिल्मी सीन जैसी नजर आई, जब पटना से आई एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग मोहल्लों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एके-47 सहित सात खतरनाक हथियार, 76 जिंदा कारतूस, पांच मैगजीन और तीन मोबाइल बरामद किए गए. पुलिस ने इस कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया.

Vaishali : सूटकेस में लड़की का शव… क्या सुरक्षा सिर्फ एक शब्द बनकर रह गई है?

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शाहपुर नगर वार्ड 5 निवासी पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय और वार्ड 10 निवासी अंकित यादव के रूप में हुई है. एसपी राज ने बताया कि बरामद हथियारों में लोडेड एके-47, नाली बंदूक, दो लोडेड देसी पिस्तौल, देसी कट्टा, कार्बाइन जैसी बनावटी थार्नेट और रिवॉल्वर शामिल हैं.

Gopalganj : ना जेल, ना जुर्माना… इस बार छेड़खानी पर मिली अनोखी सजा!

भोजपुर जिले में यह लगातार दूसरी बार एके-47 की बरामदगी है. इस साल अप्रैल में उदवंतनगर के बेलाउर गांव में भी एसटीएफ ने कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर छापेमारी कर एके-47, दो हैंड ग्रेनेड और कई कारतूस बरामद किए थे.

Vaishali : यहां मौत से लड़ने के लिए भी चाहिए… आवेदन!

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार हथियारों की बरामदगी से यह साफ हो रहा है कि जिले में कोई बड़ा खेल चल रहा है. अब प्रशासन और पुलिस ने इस पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है.

रिपोर्ट: ओ.पी.पांडेय, आरा.