शिवहर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिवहर में श्री राजपूत करणी सेना द्वारा भव्य क्षत्रिय सम्मान रैली आयोजित की गई. रैली में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मुख्य भाषण देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि राजपूत समाज एकजुट होकर अपनी ताकत का अहसास कराए.
Politics : सिर्फ जुमलेबाजी से नहीं चलेगा बिहार – तेजस्वी का BJP-JDU पर हमला!
रैली की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टाइगर राजेश कुमार सिंह ने की. महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आजाद भारत में पहली बार बिहार से कोई राजपूत मंत्री नहीं है, जो समाज की कमजोरी को दर्शाता है. उन्होंने चेतावनी दी कि “जिन लोगों ने हमारे पत्ते काटे हैं, उनकी भी पत्ते कटेंगे.”
Politics : बाइक सवार नकाबपोश… अचानक हमला… बची जन सुराज नेता की जान!
उन्होंने दो प्रमुख मांगों पर जोर दिया.पहला, पटना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा जाए, और दूसरा, राजपूत नेता प्रभुनाथ सिंह, जिन्हें साजिश के तहत जेल में डाला गया है, की शीघ्र रिहाई हो. मकराना ने स्पष्ट किया कि करणी सेना किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है, लेकिन जो पार्टी उनकी मांगों को मानेगी, उसका समर्थन करेगी.
Politics : ‘जनता का सुंदर राज’—बेगूसराय में गूंजा छैला बिहारी का संदेश!
रैली में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, प्रियांशु सिंह, राणा ब्रजेश सिंह, डॉ. नूतन माला, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष रणविजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश सिंह गोलू, मुखिया मुकेश सिंह, बंटी सिंह, सनी सिंह चौहान, रौशन सिंह, दीपू कुमार, निखिल सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रामचेला सिंह, सन्नी सिंह, विकास सिंह, हर्षित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.
रैली में जुटी भीड़ और जोशीले नारों ने संकेत दिया कि करणी सेना आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है. कार्यकर्ताओं ने समर्थन और एकता का संकल्प लिया और आगामी चुनाव में प्रभावशाली भूमिका निभाने का संदेश दिया.
इस रैली ने स्पष्ट कर दिया कि राजपूत समाज अपने अधिकारों, सम्मान और नेतृत्व के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए तैयार है.
रिपोर्ट: अजय मिलन, शिवहर.