Advertisement

Bihar Election : नामांकन का महाकुंभ: भावुक हुईं बाहुबली की पत्नी, भारी भीड़ में खेसारी लाल का जलवा, मैथिली ठाकुर और रत्नेश कुशवाहा ने भी दाखिल किया पर्चा!

शुक्रवार को पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन कई सियासी रंगों से भर गया. सुबह से शाम तक बिहार के हर जिले में नेताओं का कारवां समाहरणालयों की ओर बढ़ता दिखा. कहीं साइकिल यात्रा थी, कहीं रोड शो, तो कहीं भीड़ का ऐसा जनसैलाब कि सुरक्षा बलों को मशक्कत करनी पड़ी.

Bihar Election : पुलिस यूनिफॉर्म उतरी, अब सियासी वर्दी में लांडे की एंट्री!

लालगंज सीट पर आज भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने जब पर्चा भरा, तो उनकी मां अनु शुक्ला की आंखें भर आईं. भावुक क्षणों में अनु शुक्ला ने कहा – “अब राजनीति की जिम्मेदारी बेटी के हाथों में है.”

Bihar Election : पत्नी का नाम लिस्ट से गायब, अब खुद मैदान में उतरे खेसारी लाल!

छपरा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के नामांकन ने माहौल पूरी तरह फिल्मी बना दिया. राजद प्रत्याशी के तौर पर पहुंचे खेसारी के साथ हजारों फैंस मौजूद रहे. लोग “लाल लाल खेसारी लाल” के नारे लगाते नजर आए. खेसारी बोले – “मैं या मेरी वाइफ लड़े, बात एक ही है — जनता का प्यार दोनों को बराबर मिला है.”

Bihar Election : किशनगंज में बिरयानी की लूट: AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के नामांकन कार्यक्रम में मचा हंगामा, थाली छिनने तक की नौबत!

दरभंगा की अलीनगर सीट से लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने पारंपरिक मिथिला पाग पहनकर पर्चा भरा. उन्होंने कहा – “अब जनता की सेवा गीतों से नहीं, कर्मों से करूंगी.”

Bihar Election : गोपाल मंडल का फूटा गुस्सा — बोले, निशांत की वजह से मेरा टिकट कटा!

पटना साहिब सीट से बीजेपी के रत्नेश कुशवाहा ने नामांकन किया. उनके साथ सात बार के विधायक नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे.

Bihar : पटना में जेडीयू प्रदेश महासचिव गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपए ठगने का आरोप!

इधर, जदयू के चेतन आनंद, बीजेपी के सतीश कुमार यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी आज अपने-अपने क्षेत्रों से नॉमिनेशन दाखिल किया.

Bihar Election : BJP ने VIP प्रमुख मुकेश सहनी को बताया ‘थाली का बैंगन!

मुंगेर में नचिकेता मंडल ने ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला, तो जाले सीट से मंत्री जीवेश मिश्रा साइकिल से पर्चा भरने पहुंचे.

Bihar Election : जदयू प्रवक्ता ने अनंत सिंह के प्रचार से किया साफ इनकार, कहा- अपने माथे पर ‘कलंक का टीका’ नहीं लगाना चाहता!

कुल मिलाकर, नामांकन का ये दिन एक चुनावी त्योहार में तब्दील हो गया, जहां राजनीतिक रंगों के साथ भावनाएं, ग्लैमर और लोक संस्कृति का संगम देखने को मिला.