बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार में तनाव तेज हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राजद नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, घर में अपमानित किया गया और यहां तक कहा गया कि उन्होंने अपने पिता को “गंदी किडनी” दी. रोहिणी ने कहा कि पार्टी की हार की जिम्मेदारी तय करने के बजाय उनकी भावनाओं और त्याग का मजाक बनाया गया.
सिंगापुर में रह रही रोहिणी आचार्य ने फेसबुक और X पर लगातार दो पोस्ट डालकर कहा कि उन्हें घर से जाने पर मजबूर किया गया. उन्होंने लिखा कि उन्हें “गंदी” कहा गया और चप्पल से मारने की कोशिश की गई. रोहिणी ने कहा कि पिता की जिंदगी बचाने के लिए अपने परिवार और बच्चों की परवाह किए बिना किडनी दान किया, लेकिन अब उसी त्याग पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि न अनुमति ली, न समझौता किया — बस अपने पिता को बचाने का फैसला किया.
Bihar Election : RLM प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सरकार में बनेगी मंत्री?
रोहिणी ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी और परिवार में फैसले तेजस्वी यादव नहीं बल्कि उनके सलाहकार संजय यादव और रमीज लेते हैं. उन्होंने कहा कि “सवाल पूछने पर गाली और अपमान मिलता है.” कुछ घंटे पहले ही रोहिणी ने घोषणा की थी कि वह राजनीति और परिवार दोनों से नाता तोड़ रही हैं. रोहिणी ने सभी बहनों और बेटियों से अपील की कि वे अपनी जिंदगी, परिवार और भविष्य को प्राथमिकता दें, और भावनाओं में आकर गलत निर्णय न लें.
इस विवाद के बाद लालू परिवार में भीतरघात, सलाहकारों की भूमिका और नेतृत्व के तरीके को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई है. इससे पहले तेज प्रताप यादव भी संजय यादव पर निशाना साध चुके हैं. चुनावी हार के बाद उठते सवालों के बीच परिवार की यह कलह आरजेडी के सामने नई चुनौती मानी जा रही है.

























