Advertisement

Vaishali : साइकिल नसीब नहीं… और आज बुलेट पर घमंड? शाहनवाज हुसैन का तंज!

वैशाली: जिले के महुआ में एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज बिहार में लोग मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं, लेकिन जिनके शासनकाल में वे सत्ता में थे, उस समय लोगों को साइकिल तक नसीब नहीं हुआ करती थी.

Muzaffarpur : प्रत्याशी घोषित होते ही बीजेपी में फूटा अंदरूनी बम, डिप्टी सीएम भी रहे दंग!

शाहनवाज ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि कभी ये लोग मखाना के खेत में चले जाते हैं, तो कभी सड़क पर बुलेट चलाने लगते हैं. लेकिन बुलेट चलाने से जनता को क्या फायदा हुआ? उनके शासनकाल में तो लोग साइकिल पर बैठने को भी तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया पर कुछ नेता चाँद लाने का वादा कर रहे हैं. असल में यह झूठ बोलने की होड़ है—”राजद जितना झूठ बोलेगा, उससे ज्यादा ये बोलने लगते हैं.”

Politics : सियासत का नया ड्रामा: तेजस्वी यादव vs कर्पूरी ठाकुर!

सभा में भीड़ को संबोधित करते हुए शाहनवाज ने कहा कि आज बिहार में एक “पिला गमछा वाला” भी घूम रहा है और बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है. लेकिन जनता को बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने मुस्लिम समाज को संदेश देते हुए कहा कि विपक्ष भाजपा के नाम पर डराता है, जबकि असलियत में भाजपा एक इमानदार सरकार चला रही है.

Politics : नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के CM, राजीव प्रताप रूढ़ी ने तेजस्वी-राहुल यात्रा पर कसा तंज!

महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सभी दलों को जीतन राम मांझी की कढ़ाई में रखकर “भून” दिया जाएगा, क्योंकि चिराग पासवान का “चिराग” एनडीए को रोशन कर रहा है. शाहनवाज ने यह भी कहा कि महागठबंधन में मतभेद साफ दिख रहा है. राहुल गांधी से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने कन्नी काट ली.

Sheikhpura : 77 साल बाद भी सड़क गायब… और नेता कहते हैं विकास हुआ!

इसके विपरीत, एनडीए में नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है. शाहनवाज ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि एकता बनाए रखें और नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करें. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, वैशाली के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी मंच पर मौजूद रहे.