आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को संग्रहालय ऑडिटोरियम लखीसराय में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं डीडीसी सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

Bihar Election : मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल… क्या अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव?
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदान के महत्व को दर्शाया.
रामनारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवसोना के बच्चों ने “आओ मिलकर मतदान करें, अपने देश का उत्थान करें” थीम पर आकर्षक नाटिका प्रस्तुत की. वहीं कुंदर विद्यालय की टीम ने “हमारा नेता कैसा हो, ज्वाला दीदी जैसा हो” के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.

Bihar Election : छठी बार मैदान में स्वीटी सिंह: क्या BJP तोड़ पाएगी किशनगंज का परंपरागत समीकरण?
इसके अलावा मेघराय मिश्री प्रसाद उच्च विद्यालय वलीपुर की टीम ने “छोड़ो अपने सारे काम, पहले करो अपना मतदान” थीम पर दर्शकों को प्रेरित किया. आदर्श उच्च विद्यालय हसनपुर के बच्चों ने “हमारा नेता कैसा हो, माधव भैया जैसा हो” नाटक से सबका दिल जीता.

Bihar Election : वैशाली की महनार सीट पर खींचतान: JDU ने चिराग को पीछे धकेला, उमेश कुशवाहा को उतारा!
कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय, डीपीओ नीलम राज, नैंसी कुमारी और श्वेता कुमारी की प्रमुख भूमिका रही. बच्चों के आत्मविश्वास और अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. शिवसागर इंडिया थिएटर नवादा की टीम ने “वोट का अधिकार” विषय पर लघु नाटक प्रस्तुत कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी से मतदान करने की अपील की.

Bihar Election : महागठबंधन में दरार? RJD ने कई उम्मीदवारों से सिंबल वापस लिया!
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा पुरस्कृत किया गया. उन्होंने कहा— “6 नवंबर 2025 को मतदान के दिन सभी नागरिक अपने सारे काम छोड़कर मतदान करें, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो.”
