Advertisement

Bihar : इंजीनियर की करोड़ों की काली कमाई पर EOU का 6 ठिकानों पर एक साथ छापा!

पटना: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की कार्रवाई तेज हो गई है. बुधवार को समस्तीपुर में तैनात बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के पटना, समस्तीपुर और सीवान स्थित 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई. उन पर आय से कई गुना अधिक अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

Politics : बिहार से उठी कांग्रेस की हुंकार: पटना CWC मीटिंग में राहुल-खड़गे का बीजेपी पर करारा वार, क्या बदल जाएगा चुनावी खेल?

सुबह करीब 6 बजे से शुरू हुई इस रेड में EOU की कई टीमें शामिल रहीं. समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के वास्तु विहार, फेज-1 में 10 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. यहां टीम झोले में सामान लेकर घर में दाखिल हुई, जहां कैश मिलने की सूचना थी. पटना में दानापुर के रूपसपुर स्थित काश्यप ग्रीन सिटी के फ्लैट नंबर-601 पर भी छापा मारा गया. बताया जा रहा है कि यह फ्लैट विवेकानंद के नाम से ही है. यहां 2 गाड़ियों में 6 अफसरों की टीम ने कार्रवाई की.

Politics : नीतीश कुमार की यात्रा: चुनाव से पहले जनता के साथ आंखों-आंखों में संवाद!

सीवान में आंदर ढाला के पास विवेकानंद के 3 ठिकानों पर एक साथ रेड की गई. 30 सदस्यीय टीम को घर का ताला खुलने का इंतजार करना पड़ा. सीवान में उनके तीन घर हैं, जिनमें से एक में वे रहते हैं जबकि बाकी दो किराए पर दिए गए हैं. छापेमारी के दौरान किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई.

Politics : आरोप 200 करोड़ की जमीन पर, अब 100 करोड़ का मानहानि नोटिस!

सूत्रों के अनुसार विवेकानंद ने अपने पद का दुरुपयोग कर ज्ञात वैध आय 2 करोड़ 74 लाख रुपये की तुलना में करीब 4 करोड़ 87 लाख 30 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी वैध आय से लगभग 78% अधिक है. आर्थिक अपराध थाना में कांड संख्या 27/2025, दिनांक 23 सितंबर 2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(2) सह 13(1)(बी) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

Politics : तेज प्रताप यादव ने चिराग पासवान को चुनौती दी… दम है तो अकेले लड़ें चुनाव!

विवेकानंद के अकाउंट में लगभग 45 लाख रुपये जमा होने और 22 अचल संपत्तियों की जानकारी भी सामने आई है. EOU की टीमें सभी ठिकानों से दस्तावेज और संपत्ति के साक्ष्य जुटाने में लगी हैं. यह छापेमारी बिहार में चल रही भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसने पूरे बिजली विभाग में हलचल मचा दी है.