पटना: बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. खासकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की मांगों ने गठबंधन के भीतर तनाव बढ़ा दिया है. इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक अहम बैठक बुलाई है.
Politics : कांग्रेस ने ठुकराई तेजस्वी की ताजपोशी—महागठबंधन में फिर बढ़ी तकरार!
जानकारी के मुताबिक, यह बैठक सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई, जिसमें जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और एनडीए में सीट शेयरिंग के फार्मूले पर विस्तृत चर्चा की गई.
Politics : चुनाव से पहले लालू खेमे में बगावत की गूंज — भरत बिंद ने छोड़ी राजद की राह!
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, एनडीए में सबसे बड़ा पेंच चिराग पासवान की मांगों से फंसा हुआ है. चिराग ने जेडीयू की कई सिटिंग सीटों पर दावा ठोक दिया है, जिनमें महनार, मटिहानी और चकाई जैसी सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर वर्तमान में जेडीयू के विधायक हैं, जिससे पार्टी नाराज़ है. जेडीयू का कहना है कि वह अपनी मौजूदा सीटें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी. गठबंधन धर्म निभाने के बावजूद जेडीयू अपने जनाधार वाली सीटों की रक्षा करने के पक्ष में है.
Politics : जहानाबाद की सड़कों पर बगावती राजद कार्यकर्ता — सुदय यादव को अब कोई नहीं बर्दाश्त करेगा!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी नेताओं ने राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात और विपक्षी दलों की स्थिति का भी मूल्यांकन किया. पार्टी यह जानने की कोशिश कर रही है कि किन सीटों पर एनडीए मजबूत स्थिति में है और कहां सुधार की जरूरत है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू कुछ सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका देने और कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट काटने पर भी विचार कर रही है.
Politics : चिराग पासवान बोले: सीटों की लड़ाई नहीं, सही वक्त पर आएगा फैसला!
बैठक में विपक्षी महागठबंधन की रणनीति पर भी चर्चा की गई. कांग्रेस, राजद और वामदलों के बीच चल रही सीट शेयरिंग की खींचतान को देखते हुए जेडीयू नेतृत्व ने अपने सहयोगियों से कहा कि एनडीए को एकजुट होकर मैदान में उतरना चाहिए.
Politics : मांझी का पोस्ट- “हो न्याय अगर तो आधा दो”; सीट शेयरिंग पर चिराग खामोश!
“14 नवंबर को बनेगी नीतीश सरकार”— NDA का दावा
इसी बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बिहार में जनता विकास और स्थिरता चाहती है. उन्होंने दावा किया, “14 नवंबर को फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.”
Politics : 2003 के हत्या मामले में RJD विधायक रीतलाल को सशर्त जमानत!
वहीं, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि अगर चिराग पासवान अपनी मांगों पर अड़े रहे, तो सीट बंटवारे का यह विवाद एनडीए की चुनावी रणनीति को प्रभावित कर सकता है. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि नीतीश कुमार इस सियासी पेच को कैसे सुलझाते हैं और एनडीए की एकजुटता कितनी मजबूत रहती है.