बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम पांच बजे थम गया. अब राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस चरण में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
Bihar Election : रुपौली में खेसारी बोले – जात-पात छोड़िए, बिहार को जोड़िए!
दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 3.70 करोड़ मतदाता करेंगे. इनमें 1.95 करोड़ पुरुष, 1.74 करोड़ महिलाएं और 943 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग ने 45,399 बूथ बनाए हैं, जिनमें 5,326 शहरी और 40,073 ग्रामीण बूथ हैं. सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जा सके.
Bihar Election : मीसा भारती बोलीं – महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मोदी को भी बुलाएंगे!
इस चरण में कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे. 122 में से 32 विधानसभा सीटों पर एक ही जाति के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. नरपतगंज, बेलहर, नवादा और बेलागंज में यादव उम्मीदवारों के बीच टक्कर है. अररिया, जोकीहाट, बहादुरगंज और अमौर में मुस्लिम प्रत्याशी एक-दूसरे से भिड़ेंगे. इसी तरह तीन-तीन सीटों पर धानुक, पासवान, राजपूत और मुसहर प्रत्याशियों में मुकाबला होगा. दो-दो सीटों पर ब्राह्मण, वैश्य और रविदास जाति के प्रत्याशी एक-दूसरे से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एक-एक सीट पर पातर, खरवार, संताल, कुशवाहा और भूमिहार प्रत्याशी आमने-सामने हैं.
Bihar Election : राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम धमाका — मोदी और EC पर सीधा वार!
निर्वाचन विभाग के अनुसार, दूसरे चरण में 595 महिला बूथ, 91 दिव्यांग बूथ और 316 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा को 11 नवंबर की रात तक सील कर दिया गया है. इस अवधि में सीमा पार लोगों के आने-जाने पर रोक रहेगी ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि न हो सके.
Bihar Election : राजद नेता की गाड़ी पर 10 राउंड फायरिंग… लेकिन किस्मत से बच गई जान!
नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 12वीं वाहिनी ने दिघलबैंक में ग्राम समन्वय बैठक आयोजित की. कंपनी कमांडर प्रिय रंजन चकमा ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे मतदान के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखें. दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा बलों को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है.

























