Advertisement

Politics : तेजस्वी की हुंकार, बीजेपी का वार, PK का प्लान — देखिए चुनावी जंग का ट्रेलर!

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है. राजनीतिक दलों का कहना है कि इसका औपचारिक ऐलान जल्द किया जाएगा. इस बीच विभिन्न दलों के नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं — तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर और बीजेपी नेताओं ने अपने-अपने अंदाज़ में चुनावी मैदान का माहौल गर्मा दिया है.

Politics : जन सुराज सम्मेलन या रणभूमि? प्रत्याशी फॉर्म के लिए मची भगदड़!

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार का चुनाव बिहार में बदलाव की दिशा तय करेगा. उन्होंने कहा कि दो चरण में चुनाव होना एक अच्छा फैसला है. जनता ने मन बना लिया है कि अब 15 साल के जंगलराज को नहीं लौटाना है. भ्रष्ट सरकार को भी सत्ता से बाहर करना है. बिहार अब अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेगा. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

Politics : मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप: फर्जी डिग्री, कोर्ट में फरारी और करोड़ों के घोटाले का आरोप!

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 14 नवंबर की तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य की शुरुआत होगी. इतिहास के पन्नों में यह तारीख हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी. परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है. अब हर बिहारवासी को जुट जाना है महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोग इस बार 20 साल बाद वास्तविक परिवर्तन के लिए वोट करेंगे.

Bihar Election 2025 – 40 दिन की चुनावी जंग, किसके सिर सजेगा ताज?

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार अब वैसा नहीं रहा जैसा 1990 से 2005 तक था. उन्होंने कहा कि तब जंगलराज के दौर में बूथ लूट लिए जाते थे, मतदाताओं को धमकाया जाता था, लेकिन अब बिहार लोकतंत्र की जननी है. अब किसी को बूथ लूटने की हिम्मत नहीं है. वहीं बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भी प्रशांत किशोर पर सियासी वार करते हुए कहा कि पीके केवल भ्रम फैलाने का काम करते हैं, जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती.