Advertisement

Bihar Election : नीतीश के नाराज़गी के बीच बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में नौ महिलाओं को टिकट दिया गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सीवान सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Bihar Election : राहुल, तेजस्वी और मुकेश सहनी पर शेखपुरा कोर्ट ने जारी किया समन!

बीजेपी ने इस बार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काट दिया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवारों के चयन में सामाजिक और जातीय समीकरण, पिछले चुनाव के नतीजे और उम्मीदवार की स्थानीय लोकप्रियता को प्रमुखता दी गई है.

Bihar Election : गोपाल मंडल का CM हाउस के बाहर धरना, कहा- टिकट काटने की चल रही है साजिश!

पहली लिस्ट में शामिल नौ महिला उम्मीदवारों में रेणु देवी (बेतिया), गायत्री देवी (परेहर), देवंती यादव (नरपतगंज), स्वीटी सिंह (किशनगंज), निशा सिंह (प्राणपुर), कविता देवी (कोढ़ा), रमा निषाद (औराई), अरुणा देवी (वारिसलीगंज) और श्रेयसी सिंह (जमुई) का नाम शामिल है.

Bihar Election : सोनबरसा से नीतीश ने रत्नेश सदा को थमाया सिंबल, LJP(R) बोले – ये क्या मजाक है?

बीजेपी इस चुनाव में 101 सीटों पर मैदान में उतर रही है. राज्य में नौ और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें पार्टी को 74 सीटों पर जीत मिली थी. वर्तमान विधानसभा में बीजेपी के 80 विधायक हैं.

Bihar Election : नीतीश की नाराजगी के बीच BJP ने 48 उम्मीदवार घोषित, सीटों पर विवाद जारी!

सूत्रों का कहना है कि इस बार उम्मीदवारों की सूची तैयार करने से पहले हर सीट पर गहन समीक्षा की गई. पार्टी का दावा है कि इस बार बीजेपी न केवल सत्ता बरकरार रखेगी बल्कि पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाएगी.

Bihar Election : 9 सीटों के बंटवारे पर नीतीश नाराज़, बोले- BJP को पुनर्विचार करना चाहिए!

एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय तक बातचीत चली. अंततः सभी दलों के बीच सहमति बनने के बाद बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी की. गठबंधन में बीजेपी ने बड़ी पार्टी होने के नाते सहयोगी दलों को संतुलित हिस्सेदारी देने पर जोर दिया है.

Bihar Election : ऊंट-घोड़े और हजारों समर्थकों के साथ शेखपुरा में निर्दलीय नामांकन, मामला FIR तक पहुँचा!

बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद एनडीए के भीतर नई हलचल तेज हो गई है. खासकर जेडीयू की ओर से अब तक बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जारी हैं.