Advertisement

Bihar : शिक्षा विभाग के अफसर वीरेंद्र नारायण के 3 ठिकानों पर SVU रेड, कैश और करोड़ों की संपत्ति बरामद!

पटना/पूर्णिया/मुजफ्फरपुर: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की बड़ी कार्रवाई हुई है. शिक्षा विभाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर (RDDE) वीरेंद्र नारायण के पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया स्थित घर और कार्यालय पर गुरुवार सुबह एक साथ छापेमारी की गई. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में की जा रही है.

Politics : डिप्टी सीएम का गढ़ हिला सकते हैं लक्ष्मण साव…लखीसराय का चुनावी संग्राम शुरू!

सुबह करीब 7 बजे तीनों जिलों में अलग-अलग टीमें पहुंचीं और तलाशी शुरू की. छापेमारी के दौरान बाहर से किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई. टीमों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था.

Politics : एनडीए सम्मेलन या WWE का लाइव मैच?

पटना में 4 लाख कैश मिले

पटना के जगनपुरा वार्ड नंबर 32 स्थित तीन मंजिला मकान में छापेमारी हुई. यहां से टीम को झोले में 4 लाख रुपए कैश, कुछ लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए. तलाशी के दौरान टीम घर के हर कोने को खंगाल रही है.

Bihar : पटना में कारोबारी की हत्या…समस्तीपुर में 2 लोग गोली से घायल…बिहार दहला!

मुजफ्फरपुर में नोट गिनने की मशीन

मुजफ्फरपुर के खबरा रोड स्थित आवास और ऑफिस पर भी रेड की गई. सुबह 7:30 बजे टीम दो गाड़ियों से यहां पहुंची और तलाशी शुरू कर दी. ऑफिस के रिकॉर्ड रूम और अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. कर्मचारियों से पूछताछ भी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, यहां भारी मात्रा में नकदी मिली है, जिसे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है.

Bihar : उमानाथ मंदिर में विकास की नई शुरुआत: CM ने 100 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया!

पूर्णिया में 5 करोड़ की आलीशान कोठी

पूर्णिया के रामबाग इलाके में वीरेंद्र नारायण की आलीशान कोठी पर SVU की टीम सुबह 7 बजे पहुंची. यह कोठी लगभग 1 बीघा (20 कट्ठा) जमीन पर बनी हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है. यहां भी दस्तावेज, जमीन और मकान के कागजात की जांच जारी है.

Bihar : इनकम टैक्स अधिकारी बन घर में घुसा लुटेरा, 4.5 लाख के गहने व नकद लूटकर फरार!

आरोप और पृष्ठभूमि

वीरेंद्र नारायण पर 3 करोड़ 76 लाख रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें 1 जुलाई 2025 को ही तिरहुत प्रमंडल का रीजनल डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया था. यानी महज 73 दिन बाद ही उनके खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई हुई है.

Gopalganj : ऑनलाइन गेम की लत में युवक पहुंचा किडनी बेचने…!

इससे पहले वह वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) थे. उस दौरान भी उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे. वर्ष 2024 के आखिरी महीनों में तत्कालीन डीएम यशपाल मीणा ने उनके खिलाफ प्रशासनिक लापरवाही और कर्तव्यों के उल्लंघन तक के आरोप लगाए थे. रिटायर्ड शिक्षकों के बकाया भुगतान में देरी करने को लेकर भी वे विवादों में आए थे.

Bihar : पटना में TRE-3 कैंडिडेट्स ने सड़क पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने लाठीचार्ज किया!

विभाग में हड़कंप

SVU की इस छापेमारी ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है. टीम लगातार कैश, दस्तावेज और संपत्ति की डिटेल खंगाल रही है. घर और दफ्तर से बरामद सामानों की लिस्ट बनाई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई देर रात तक जारी रह सकती है.

Vaishali : मोबाइल गेम खेलते समय अपराधियों ने किशोर पर बरसाई गोलियां, इलाज जारी!

वीरेंद्र नारायण इस समय पटना स्थित अपने घर में ही मौजूद हैं. अधिकारियों का कहना है कि बरामद कैश और संपत्ति की वैधता की जांच की जाएगी और आरोप सिद्ध होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.