Advertisement

Bihar Election : बिहार में कांग्रेस की तैयारी: 243 सीटों पर उम्मीदवार, आरजेडी ने सिंबल बांटना शुरू किया!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने अपने नेताओं से बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी है. पार्टी उच्चस्तरीय रणनीति के तहत दिल्ली में बैठक कर रही है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शकील अहमद, राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, नासिर हुसैन और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं. कांग्रेस के सभी नेताओं को दिल्ली में रुकने और मीटिंग में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.

Bihar Election : राजद, कांग्रेस और पूर्व सांसद भाजपा में शामिल, डॉ. जायसवाल बोले – बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार!

इधर, कांग्रेस की रणनीति के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने नेताओं को पार्टी का सिंबल बांटना शुरू कर दिया है. बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा सीट से बोगो सिंह को आरजेडी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं भोजपुर जिले के संदेश से अरुण यादव के बेटे दीपू यादव को भी आरजेडी का सिंबल मिला है. इसके अलावा परबत्ता से संजीव सिंह को भी आरजेडी का उम्मीदवार बनाया गया है. संजीव सिंह पहले जदयू से थे और हाल ही में राजद में शामिल हुए हैं.

Bihar Election : माले ने बांटे सिंबल, कांग्रेस अब भी उलझी मीटिंग में…दीघा से एक्टर सुशांत सिंह की बहन दिव्या गौतम को टिकट!

राजद और कांग्रेस के इस तेज़ी से चल रहे कदम से महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर हल्की-फुल्की खींचतान की अफवाहें भी उभर रही हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना महागठबंधन के भीतर संतुलन बनाए रखने की चुनौती बन सकती है.

Bihar Election : तेजप्रताप बनाम तेजस्वी — बिहार की राजनीति में अब असली महाभारत शुरू!

विशेषज्ञों का मानना है कि इस हाईलेवल मीटिंग और सिंबल वितरण से महागठबंधन की रणनीति स्पष्ट होगी और चुनावी दंगल में किस दल का कितना प्रभाव रहेगा, यह तय होगा. लालू और कांग्रेस नेतृत्व के बीच संवाद और सीटों का बंटवारा बिहार की राजनीतिक परिदृश्य को और रोचक बना रहा है.