Advertisement

Bihar : 16 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप – नीतीश सरकार का चुनावी मास्टरस्ट्रोक!

पटना: बिहार में चुनावी माहौल से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा दांव खेला है. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 49 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इसमें 3200 नए पदों की मंजूरी, होमगार्ड के भत्ते में बढ़ोतरी, मेडिकल कॉलेजों का विस्तार और लाखों छात्रों के लिए स्कॉलरशिप जैसी घोषणाएं शामिल हैं.

Politics : NDA का 7 से 12 बजे तक का बंद – राजनीति भी अब आधे दिन की नौकरी!

राज्य के 30 हजार होमगार्ड जवानों का भत्ता 774 रुपए से बढ़ाकर 1121 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है. यानी अब महीने का भत्ता 33,630 रुपए होगा. वहीं, ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय भी 6000 से बढ़ाकर 9000 रुपए कर दिया गया है.

Politics : यह अपमान मेरी मां का नहीं, पूरे देश की माताओं का है: मोदी!

16 लाख मैट्रिक स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देते हुए OBC-EBC छात्रों के लिए 231 करोड़ की पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को मंजूरी दी गई. SC-ST छात्रों को पहले से अलग योजनाओं के तहत मदद मिल रही है.

Politics : गालीबाज विधायक जी की करतूत देखिए…!

महिलाओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में 20,000 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं. इसके तहत हर परिवार की एक महिला को 10 हजार की पहली किस्त सीधे खाते में मिलेगी. छह महीने बाद रोजगार की समीक्षा के आधार पर 2 लाख तक की अतिरिक्त मदद दी जाएगी.

Politics : चुनाव से पहले मोदी का बड़ा तोहफा – बिहार की महिलाओं को मिली नई उड़ान!

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. SC/ST छात्रों के लिए 40 नए आवासीय स्कूल खोले जाएंगे और सभी 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे. मंगलवार को 7 जिलों (किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा) में नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई. इसके अलावा मेडिकल स्टूडेंट्स का स्टाइपेंड 20,000 से बढ़ाकर 27,000 कर दिया गया है.

Politics : तीन इंजीनियर… 900 करोड़ की काली कमाई! ये है बिहार का नया रियलिटी शो!

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह कैबिनेट फैसले चुनावी साल में सीधा युवाओं, छात्रों और महिलाओं को साधने की कोशिश हैं, ताकि विपक्ष के मुकाबले एनडीए बढ़त ले सके.

चंदन कुमार, कंटेंट ब्यूरो एडिटर, सहारा समय बिहार.