Advertisement

Politics : बीजेपी ऑफिस में टिकट की जंग शुरू… नेता पहुंचे तो बायोडाटा की बाढ़ आ गई!

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्य समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक का नेतृत्व बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कर रहे हैं.

Politics : कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से 12 डिमांड रखी, पूछे 5 सवाल!

दिलचस्प नज़ारा तब देखने को मिला जब धर्मेंद्र प्रधान और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े जैसे ही पार्टी कार्यालय पहुंचे, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और टिकट की दावेदारी पेश करने के लिए बायोडाटा सौंपने लगे. कई कार्यकर्ता लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और नेताओं के आते ही उन्हें रोक-रोककर बायोडाटा थमाने लगे. चुनाव नजदीक होने के कारण कार्यकर्ताओं में टिकट की होड़ साफ दिख रही थी.

Politics : रोसड़ा में भाजपा विधायक का विरोध, छात्रों ने लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे!

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में उम्मीदवार चयन पर गहन मंथन हो रहा है. हर विधानसभा सीट से दो नाम तय कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे. अंतिम निर्णय दिल्ली में लिया जाएगा.

Bihar : विकसित बिहार की नींव है रोजगार, नित्यानंद राय ने युवाओं और महिलाओं को दी खास संदेश!

बैठक में धर्मेंद्र प्रधान के अलावा बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भिखू भाई गलसानिया, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और नेता ऋतुराज सिन्हा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

शैलेन्द्र पांडेय, पटना.