पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों आरजेडी परिवार के अंदरूनी विवाद को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के बीच अब उनकी बहन और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और तेजस्वी के करीबी सांसद संजय यादव के बीच हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है.
दरअसल, यात्रा के दौरान बस में तेजस्वी की सीट पर बैठने को लेकर रोहिणी आचार्य ने नाराजगी जताई थी. इस घटना के बाद रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा—“कोई यह साबित कर दे कि मैंने अपने पिता को किडनी डोनेट नहीं की है, तो मैं राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से दूर हो जाऊंगी.”
Politics : RJD में बवाल… रोहिणी ने RJD को अनफॉलो किया!
इसी विवाद पर बिहार बीजेपी ने अपने X (Twitter) हैंडल से पोस्ट कर हमला बोला है. पार्टी ने लिखा—“रणनीतिकार संजय यादव की नई रणनीति – लालू जी की बिटिया को करो बदनाम.”
Politics : तेजप्रताप की चेतावनी: बहन की इज़्ज़त पर कोई हाथ डाले तो सुदर्शन चक्र चलेगा!
बीजेपी के इस तंज के बाद आरजेडी खेमे में हलचल मच गई है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह विवाद चुनावी मौसम में महागठबंधन के लिए परेशानी बढ़ा सकता है, जबकि बीजेपी इसे आरजेडी परिवार की अंदरूनी कलह बताकर सियासी लाभ लेने की कोशिश कर रही है.