पटना के बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र में मंगलवार रात शराबबंदी अभियान चला रही मद्य निषेध विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन महिला पुलिसकर्मी और एक गृहरक्षक सहित कुल चार जवान घायल हो गए, जबकि विभाग की चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
Bihar Election : मोकामा में जंग वोट की नहीं, वर्चस्व की है! अनंत या सूरजभान — कौन बनेगा किंग?
घटना तब हुई जब मद्य निषेध टीम गश्त पर थी और शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को पकड़कर थाने ले जा रही थी. तभी गंजपर गांव के करीब 14-15 लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. विरोध जल्द ही हिंसक हो गया और ग्रामीणों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया.
करीब 20 मिनट तक चले पथराव में मद्य निषेध टीम की सदस्य निधि प्रिया, निगम कुमारी, कविता कुमारी और गृहरक्षक सत्येंद्र पासवान घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी दौरान हमलावर पुलिस की चार गाड़ियों के शीशे तोड़कर मौके से फरार हो गए.
Bihar Election : मतगणना के दिन सावधान रहें, DGP बोले – कानून तोड़ने वालों को मिलेगी स्पीडी सजा!
मद्य निषेध थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि टीम नियमित गश्त पर थी और शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर कार्रवाई की गई थी. उन्होंने कहा कि घटना में 14-15 लोगों की संलिप्तता है. एक आरोपी सुखदेव राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
Bihar Election : राजद एमएलसी के विवादित बयान पर FIR – DGP बोले, गैर जिम्मेदाराना बयान!
अथमलगोला थाना में सहायक अवर निरीक्षक (स.अ.नि.) पिंकी कुमारी के आवेदन पर FIR दर्ज की गई है. पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अधिकारियों ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

























