Advertisement

Politics : बिहार विधानसभा चुनाव में नया दंगल! शंकराचार्य 243 सीटों पर उतारेंगे गौ भक्त निर्दल प्रत्याशी!

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव में नया राजनीतिक समीकरण बनता दिख रहा है. रोहतास जिले के डेहरी में आयोजित एक समागम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर गौ भक्त निर्दल प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. शंकराचार्य जी ने यह निर्णय गौ माता की रक्षा और सनातन धर्म की मजबूती के लिए लिया.

Samstipur : भारत गौरव ट्रेन: बिहार से दक्षिण भारत तक तीर्थयात्रा का अनोखा अनुभव!

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गौ माता की रक्षा केवल आस्था का मुद्दा नहीं है, बल्कि समाज और संस्कृति की आधारशिला है. राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टियों ने अब तक गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने पर स्पष्ट रुख नहीं अपनाया. शंकराचार्य ने बताया कि उन्होंने दिल्ली जाकर सभी प्रमुख दलों से अपील की थी कि लोकसभा में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने का प्रस्ताव लाएँ, लेकिन किसी ने भी पक्ष नहीं रखा. इस वजह से उन्होंने स्वयं चुनावी अखाड़े में उतरने का निर्णय लिया.

Rohtas : बिक्रमगंज में चोरी का बड़ा खुलासा! तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार!

शंकराचार्य ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और स्वयं उनके लिए प्रचार करेंगे. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की सूची औपचारिक रूप से घोषित की जाएगी. उन्होंने अपने संदेश में सभी लोगों से आग्रह किया कि वे गौ रक्षा और सनातन धर्म की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँ.

Politics : अशोक चौधरी ने कहा — प्रशांत किशोर मेरे या पत्नी की एक भी छिपी जमीन साबित कर दे, मैं उनकी गुलामी को तैयार!

कार्यक्रम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल से परिपूर्ण था. हजारों श्रद्धालु शंकराचार्य के संदेश को उत्साह और आस्था के साथ सुनते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने शंकराचार्य के संदेश को समाज में फैलाने का संकल्प लिया.

Nalanda : नवरात्र में सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं पूजा, मां आशापुरी मंदिर की अनोखी परंपरा!

बिहार की राजनीति में यह कदम नया मोड़ ला सकता है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्दल गौ भक्त प्रत्याशियों के उतरने से चुनावी मैदान में सनातनी और सांस्कृतिक मुद्दों की प्रधानता बढ़ सकती है. शंकराचार्य का यह ऐलान राज्य में आगामी चुनाव की रणनीतियों और समीकरणों पर सीधा असर डाल सकता है.

रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.