Advertisement

Bihar Election : महागठबंधन में खींचतान, NDA और INDIA गठबंधन में CM फेस नहीं!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर 6 नवंबर और 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. दूसरे फेज के प्रत्याशियों की स्थिति 23 अक्टूबर तक साफ होगी.

Bihar Election : मंगलसूत्र पहना, सिंदूर लगाया लेकिन हलफनामे में लिखा ‘परित्यक्त नारी’—ज्योति सिंह का रोड शो!

इस बार महागठबंधन (INDIA) में खींचतान साफ दिखी. RJD ने नॉमिनेशन का समय खत्म होने से केवल 7 घंटे पहले 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कुल 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें VIP के प्रवेश के कारण कुछ सीटों पर RJD और VIP के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं. कांग्रेस ने 61, CPI(M) ने 20, CPI ने 9 और VIP ने 15 उम्मीदवार उतारे हैं.

Bihar Election : पप्पू यादव ने लालू यादव को दी नसीहत, गठबंधन धर्म निभाएं या अलग हो जाएं!

इस चुनाव में पहली बार NDA और महागठबंधन ने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया, और कोई भी पार्टी ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रही है. RJD ने 51 यादव, 19 मुसलमान और 14 सवर्ण उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कुशवाहा समाज पर विशेष ध्यान दिया गया है. महिला उम्मीदवारों में RJD ने 24, कांग्रेस ने 5, BJP और JDU ने 13-13 महिलाओं को टिकट दिया है.

Bihar Election : महागठबंधन में सुलह: कांग्रेस उम्मीदवार बाहर, शिवानी शुक्ला मैदान में!

NDA में JDU की सीटें घटाई गईं ताकि BJP बराबर या अधिक सीटें ले सके. VIP के INDIA में शामिल होने से निषाद वोटों पर असर पड़ सकता है. 20 साल की सत्ता के बाद NDA को एंटी-इनकंबेंसी का सामना करना पड़ रहा है.

Bihar Election : RJD ने टिकट काटा… रितु जायसवाल मंच पर फूट-फूटकर रो पड़ीं! बोलीं- पार्टी में दलालों का बोलबाला!

इस बार 74 राजनीतिक दल मैदान में हैं, जिनमें प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल शामिल हैं. विपक्ष की फूट NDA के लिए राहत साबित हो सकती है. सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा अंतिम समय तक जारी रही, जिससे चुनावी रणनीति और समीकरणों में बदलाव देखने को मिला.