Advertisement

Bihar News : 10 दिनों में 45 हत्याएं, सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद अपराध बढ़ा!

गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा था, “बिहार में सुशासन है. अपराध करने वालों को बिहार से जाना होगा. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.” उनके समर्थक इसे क्राइम पर प्रहार के रूप में बता रहे हैं. लेकिन आंकड़े इस दावे के बिल्कुल उलट हैं.

Bihar News : मोतिहारी में VIP नेता कामेश्वर सहनी की हत्या का खुलासा; बेटे और पत्नी गिरफ्तार!

भास्कर के एनालिसिस के अनुसार, सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के 10 दिनों में राज्यभर में 45 हत्याएं हुई हैं. जबकि नई सरकार बनने से पहले 1 नवंबर से 19 नवंबर तक मात्र 12 हत्याएं ही दर्ज हुई थीं. राजधानी पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, गयाजी में प्रेम प्रसंग को लेकर कनपट्टी पर गोली, और सीवान में रेप के बाद लड़की की हत्या जैसी जघन्य घटनाओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Bihar News : ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट ने बिहार के साइंटिस्ट से की शादी!

10 दिनों में बढ़ते अपराधों की झलक

पटना: 24 नवंबर को डोमनचक इलाके में कारोबारी अशरफी राय को गोलियों से भून दिया गया. भीड़ ने अपराधियों को पकड़ लिया और मार डाला.

गयाजी: प्रेम प्रसंग के विवाद में 18 साल के संजय कुमार को हाथ-पैर बांधकर कनपटी और गर्दन में गोली मारी गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सीवान: 27 नवंबर को पचरुखी थाना क्षेत्र में अरहर के खेत से युवती का शव बरामद. परिवार ने बताया कि युवती रेप के बाद मारी गई. पुलिस ने शुरुआती जांच में परिजनों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.

कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र में भाई-बहन शिवानी (10) और सुधीर (12) को फंदे से लटका पाया गया. मृतक के पिता ने गांव के दबंगों पर हत्या के आरोप लगाए.

दरभंगा: 20 नवंबर को 26 वर्षीय गोलू की हत्या हुई. उसका धड़ और सिर अलग कर दिया गया. हत्या लव अफेयर और ऑनलाइन लेन-देन के विवाद में हुई. 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Bihar News : जगद्गुरु रामभद्राचार्य का पत्नी संबंधी बयान विवादों में; RJD ने बताया महिलाओं का अपमान!

इन पांच घटनाओं के अलावा कई और मामले हैं जो हर दिन राज्य में दर्ज हो रहे हैं. हत्या, रेप और लूट जैसी जघन्य घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.

Bihar News : निकाह के दौरान फायरिंग में दूल्हे की मौत, मुंबई से शादी करने आया था!

कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञानरंजन ने कहा, “डबल इंजन की सरकार में अपराध चरम पर है. हर दिन अपराध का ग्राफ ऊपर चढ़ रहा है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया है. जनता असुरक्षित महसूस कर रही है.”

Bihar News : ललन सिंह का सीधा वार—तेजस्वी आखिर कहां सिमट गए?

BJP प्रवक्ता प्रभात मालवार ने कहा, “अगर कोई अपराध हो रहा है, तो उस पर सरकार की पैनी नजर है. अपराधी खुलेआम नहीं घूम सकते. या तो जेल या नेपाल जाना होगा. नहीं तो गया में पिंडदान होगा. यह नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी की सरकार है.”

Bihar News : कल से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सबसे हाई-अलर्ट सत्र!

सीनियर पॉलिटिकल एक्सपर्ट प्रियदर्शी रंजन ने बताया कि बिहार में चुनाव के बाद अपराध का ग्राफ बढ़ जाता है. चुनाव आयोग का प्रशासन के ऊपर नियंत्रण होने के कारण अपराध कम रहता है, लेकिन नई सरकार आने के बाद अपराध की घटनाओं में तेजी आती है.

Bihar News : गोपालगंज में दो सिपाही स्टेज पर पिस्टल लहराते नर्तकियों संग डांस, एक निलंबित!

सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद बिहार में कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. 10 दिनों में 45 हत्याएं और कई जघन्य घटनाएं राज्य की जनता के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं. राजनीतिक दलों और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि अपराध नियंत्रण के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं.