बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 29 नवंबर को साल 2026 के लिए मैट्रिक और इंटर परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगी, जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी.
Bihar News : दो दोषियों को गयाजी गैंगरेप मामले में 20 साल की सजा, पीड़िता को मिले 3 लाख रुपए!
इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा में तकनीकी सुधार पर जोर दिया गया है. छात्रों को सुविधा देने के लिए AI चैट बोट का उपयोग किया जाएगा, जिससे जानकारी आसानी से मिल सकेगी और डुप्लीकेशन की जांच होगी. इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए छात्र अपनी परीक्षा संबंधी सभी जानकारियां देख सकेंगे.
Bihar News : क्या सच में शाकाहारी है यह मगरमच्छ? जमुई से हैरान करने वाला वीडियो!
बोर्ड के अनुसार, मैट्रिक और इंटर मिलाकर लगभग 25 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. इस बार फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर निर्धारित की गई है. आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड की कोशिश होगी कि इस साल भी परिणाम सबसे पहले पूरे देश में जारी किया जाए.
पिछले पांच सालों के डेटा के अनुसार, इंटर परीक्षा हर साल फरवरी के पहले हफ्ते में और मैट्रिक परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू होती रही है. परिणाम आमतौर पर मार्च में जारी किए जाते हैं. इस साल भी इसी पैटर्न का पालन किया जाएगा.
Bihar News : बिहार की जेलों में क्या चल रहा था? रेड ने खोले बड़े राज!
छात्रों से अपील की गई है कि वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन फॉर्म भरें और अपने दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करें. परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करना होगा.
यह परीक्षा बिहार के लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़ी है और बोर्ड ने सभी तकनीकी और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो.
17 फरवरी से मैट्रिक का एग्जाम
पहली शिफ्ट
सुबह 9.30 से दोपहर 12.45
दूसरी शिफ्ट
दोपहर 2 से शाम 5.15
तारीख पहली शिफ्ट दूसरी शिफ्ट
17 फरवरी मातृभाषा मातृभाषा
18 फरवरी गणित गणित
19 फरवरी द्वितीय भाषा द्वितीय भाषा
20 फरवरी सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी विज्ञान विज्ञान
23 फरवरी अंग्रेजी (सामान्य) अंग्रेजी (सामान्य)
24 फरवरी ऐच्छिक विषय ऐच्छिक विषय
25 फरवरी व्यवसायी ऐच्छिक विषय
2 फरवरी से इंटर का एग्जाम
पहली शिफ्ट
सुबह 9.30 से दोपहर 12.45
दूसरी शिफ्ट
दोपहर 2 से शाम 5.15
तारीख पहली शिफ्ट दूसरी शिफ्ट
2 फरवरी बायोलॉजी साइकोलॉजी इकोनॉमिक्स
3 फरवरी मैथ पॉलिटिकल साइंस, फाउंडेशन कोर्स
5 फरवरी फिजिक्स जियोग्राफी, बिजनेस स्टडी
6 फरवरी इंग्लिश हिंदी
7 फरवरी केमिस्ट्री इंग्लिश
9 फरवरी हिंदी इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर-1
10 फरवरी भाषा साइकोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप
11 फरवरी म्यूजिक होम साइंस, इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर-2
12 फरवरी सोशियोलॉजी अकाउंटेंसी सिक्योरिटी ब्यूटीशियन, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रिक वेलनेस, टेलीकॉम
13 फरवरी भाषा कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब, योगा


























