आरा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. भोजपुर जिला प्रशासन और मद्यनिषेध विभाग ने गुरुवार को गंगा नदी के रास्ते हो रही एक बड़ी तस्करी को विफल कर दिया. कार्रवाई के दौरान एक नाव से ₹12 लाख मूल्य की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई.
Munger : राहत राशि का वादा… लेकिन पैसा कहाँ?
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा नदी के जरिए शराब की खेप उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.
Bihar : गयाजी में राष्ट्रपति-द्रोपदी मुर्मू और मुकेश अंबानी के आगमन की चर्चा!
टीम ने कोइलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा टॉक के पास गश्ती के दौरान एक संदिग्ध नाव को रोका. तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. नाव से कुल 2112 बोतलें शराब निकलीं, जिनमें 1392 बोतल किंगफिशर बीयर (500 ml), 576 बोतल ऑफिसर चॉइस व्हिस्की (180 ml) और 144 बोतल 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की (180 ml) शामिल थीं. बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 825.600 लीटर बताई गई है, जिसकी कीमत करीब ₹12 लाख आंकी गई है.
Bihar : ‘तेज़ाब कांड’ से दहला बिहार, महिलाएं, बच्चे सहित 14 लोग झुलसे!
इस छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र के साथ अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा, रवि कुमार, मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.
Bihar : रशियन और यूक्रेनियन श्रद्धालुओं ने गयाजी में किया पिंडदान, जताई श्रद्धा और आस्था!
सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध रजनीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी.
