बीते 20 वर्षों के बाद मुंगेर जिले के भीमबांध जंगल में स्थित भीमबांध वन विभाग विश्रामालय में मतदान केंद्र संख्या-310 पर मतदान सम्पन्न हुआ. यह क्षेत्र 2005 के बाद नक्सली गतिविधियों के कारण चुनाव से वंचित रहा था. पहले मतदाताओं को 16 किलोमीटर दूर गंगटा के गायहाट तक जाना पड़ता था, जिससे मतदान में रुचि कम थी और ग्रामीण भयभीत रहते थे.
आज यहां शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान हुआ. सीआरपीएफ डीआईजी संदीप सिंह ने बताया कि बूथ पर 80% से अधिक मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि फोर्स और स्टेट पुलिस के लगातार ऑपरेशन के कारण नक्सली अब बैकफुट पर हैं और इलाके में शांति कायम है.
ग्रामीणों ने बताया कि आज पहली बार वे अपने नजदीकी बूथ पर वोट डाल रहे हैं. उन्हें अब सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है—बिजली, पीने का पानी और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं. लोगों ने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ ने उनका बहुत ख्याल रखा और यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी मतदान शांतिपूर्ण रहेगा.
Bihar Election : आरा में शाम 6 बजे तक 59% वोटिंग, प्रशासन की मुस्तैदी से टली बड़ी घटनाएं!
मतदान केंद्र के खुलने से ग्रामीणों में उत्साह और खुशी साफ दिखाई दी. कई लोग पहली बार वोट डाल रहे थे और उनके चेहरे पर गर्व झलक रहा था. डीआईजी संदीप सिंह ने यह भी बताया कि प्रशासन और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से अब इस इलाके में फ्री और फेयर पोलिंग का माहौल सुनिश्चित हुआ है.
मनीष कुमार, मुंगेर.


























