भभुआ विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. बसपा प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने नामांकन की घोषणा होते ही दावा किया है कि इस बार भभुआ विधानसभा सीट बसपा की एकतरफा जीत होगी. उनका कहना है कि कोई भी उम्मीदवार आए, उसे बसपा के खिलाफ सीधा मुकाबला करना पड़ेगा.
विकास सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले जिला परिषद चुनाव अपने मेहनत और जनता के बीच पहुंचकर जीता है. जनता की समस्याओं को समझते हुए समाधान कराया, इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि भभुआ की जनता इस बार भी उनका साथ देगी. उन्होंने बताया कि जीत हासिल होने पर सबसे बड़ा मुद्दा पानी होगा. उन्होंने कहा कि भभुआ विधानसभा के कई गांवों में नल जल योजना पूरी तरह काम नहीं कर रही है, जिससे लोगों को पानी की भारी परेशानी होती है. उनके नेतृत्व में यह समस्या हमेशा के लिए हल की जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि वह बसपा की मूल भावना और बहन मायावती के आदर्शों के प्रति वफादार हैं और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयायी हैं. उनका यह भी कहना है कि भभुआ विधानसभा की जनता का प्यार और समर्थन उन्हें जीत दिलाएगा और वह इस सीट को मायावती जी के झोली में डालने का प्रयास करेंगे.
Bihar Election : तेजप्रताप बनाम तेजस्वी — बिहार की राजनीति में अब असली महाभारत शुरू!
विकास सिंह 17 नवंबर को बसपा से नामांकन करेंगे. इसके बाद भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में नामांकन सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे. इस मौके पर पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम, स्टेट प्रभारी अनिल कुमार, डॉ लाल जी मेधांकर समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
Bihar Election : तेजस्वी पर 9वीं फेल का तंज कसने वाले PK ने खुद 5वीं पास को दे दिया टिकट!
यह सीट इस बार बसपा की रणनीति और जनता के समर्थन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, और विकास सिंह का दावा इसे चुनावी आकर्षण का केंद्र बना रहा है.
