राजगीर/नालंदा: हीरो एशिया कप हॉकी 2025 में भारत ने रविवार को जापान को 3-2 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में मंदीप सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अभिषेक ने गोल कर भारत की बढ़त बनाई. शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक को ‘हीरो ऑफ द मैच’ चुना गया. दर्शकों से खचाखच भरे राजगीर स्टेडियम में हॉकी का जुनून अपने चरम पर था.

Bagaha : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघीन की मौत से हड़कंप!
इस जीत से भारतीय टीम की मोटिवेशन और उत्साह नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. सबसे बड़ी बात यह रही कि इस मैच में भारतीय गोलकीपर कृष्णन बी पाठक ने अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलकर नया इतिहास रचा. पंजाब के कपूरथला निवासी पाठक ने कहा, “यह मेरे परिवार और देश के लिए गर्व का क्षण है.” हॉकी इंडिया ने भी उनके योगदान की सराहना की और उन्हें टीम का भरोसेमंद स्तंभ बताया.

Kaimur : छोटे गांव की बड़ी चोरी! 58 भेड़ें बरामद, चार चोर सलाखों के पीछे!
दूसरे मुकाबले में चीन ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए कजाकिस्तान को 13-1 से हराया, जो इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. चीन के युआनलीन ने हैट्रिक लगाई और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए. कजाकिस्तान को लगातार दूसरी करारी हार झेलनी पड़ी.

Muzaffarpur : 5 साल की खामोशी, 30 साल का इंतजार! जनता ने राजद विधायक को दिखाया बाहर का रास्ता!
भारत अब अपने अगले मैच में जीत की लय को कायम रखने उतरेगा. राजगीर स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह और खिलाड़ी की ऊर्जा इस टूर्नामेंट को यादगार बना रही है. इस रोमांचक मुकाबले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एशिया कप हॉकी में भारत की ताकत और जुनून अनोखा है.