अरवल जिले के मधुबन खेल मैदान में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर बीजेपी का पट्टा पहनाने को लेकर बवाल मच गया है. इस घटना के बाद पूरे अरवल की राजनीति गरमा गई है. बताया जा रहा है कि रविवार को इसी मैदान में एनडीए की जनसभा आयोजित की गई थी, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जनता को संबोधित किया था.
Bihar Election : पटना में NDA की प्रचार गाड़ी पर हमला, पोस्टर-बैनर फाड़े गए!
जनसभा के दौरान ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने भगत सिंह की प्रतिमा के गले में बीजेपी का पट्टा डाल दिया. सभा समाप्त होने के बाद जब स्थानीय युवाओं की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने आपत्ति जताई और नाराजगी जाहिर की. इसके बाद युवाओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को दूध से नहलाया और गले में फूलों की माला पहनाकर शुद्धिकरण किया.
Bihar Election : बिहार से बंगाल तक… एक नाम, दो वोटर लिस्ट! क्या अब फंसे प्रशांत किशोर?
स्थानीय युवाओं का कहना है कि शहीद भगत सिंह किसी एक पार्टी या विचारधारा के नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं. उन्हें किसी राजनीतिक दल के प्रतीक के रूप में दिखाना शहीदों का अपमान है.
घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोगों ने इसे “राजनीतिक नौटंकी” बताया, तो कुछ ने कहा कि “शहीदों को राजनीतिक रंग में रंगना दुर्भाग्यपूर्ण है.”
Bihar Election : वैशाली में बीजेपी विधायक को जनता ने खदेड़ा, जान बचाकर भागे!
वहीं, प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि प्रतिमा पर पट्टा किसने और कब पहनाया.
Bihar Election : “तेजस्वी का प्रण” जो बदल सकते हैं बिहार की राजनीति!
फिलहाल इस विवाद ने चुनावी माहौल के बीच अरवल की राजनीति में नया तूफान ला दिया है.


























