Advertisement

Bihar : बेतिया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट: होटल और किराना दुकान जलकर राख, तीन घायल!

प•चम्पारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह गैस सिलेंडर फटने से कोहराम मच गया. धमाके की आवाज सुनते ही पूरा मझौलिया क्षेत्र दहल उठा. घटना एक होटल में आलू उबालने के दौरान गैस रिसाव से आग लगने के कारण हुई. सिलेंडर फटते ही आग ने पास के होटल और किराना दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.

Bihar : गोपालगंज में दिनदहाड़े हत्या: अवैध संबंध विवाद में किसान की हत्या, पत्नी घायल!

आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान फायर ब्रिगेड का सिपाही अवनीश कुमार झुलस गया. उसे मझौलिया सामुदायिक केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया. इसके अलावा आग बुझाने के क्रम में उप मुखिया प्रतिनिधि रंजन कुमार पटेल, जितेंद्र कुमार, गोलू श्रीवास्तव और आशीष कुमार भी आंशिक रूप से घायल हुए.

Bihar : श्रीपुर में पुलिया बहा, स्कूल और किसानों की पढ़ाई-रोज़गार प्रभावित! ग्रामीणों का गुस्सा फूटा!

घटना स्थल पर स्थित संदीप कुमार के होटल में आलू उबालने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव शुरू हुआ, जिससे बगल के आशीष का होटल और सुरेश शाह की किराना दुकान आग की चपेट में आ गए. किराना दुकान में रखा सारा सामान, नगदी और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. दुकानदार सुरेश शाह ने बताया कि दिवाली और छठ के मद्देनजर उन्होंने किराने का स्टॉक बढ़ा रखा था, जो आग की भेंट चढ़ गया.

Bihar : सुपौल में सड़क पर मौत से जंग: एंबुलेंस में तड़पता रहा मरीज… जाम में थमी ज़िंदगी की सांसें!

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में भी हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन व्यापारियों और स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. प्रशासन ने प्रभावित लोगों को राहत देने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अजय शर्मा, बेतिया.