Advertisement

Bihar Election : रेत पर उभरा लोकतंत्र का संदेश, सैंड आर्ट से मतदाताओं को जागरूक करने की बेतिया की अनूठी पहल!

बेतिया से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर मतदाता जागरूकता बढ़ाने की एक अनूठी पहल की गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित जिला सभागार के पास स्वीप (SVEEP) थीम पर आधारित सैंड आर्ट (रेत कला) प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.

Bihar Election : मोकामा में अनंत सिंह का मंच टूटा, फिर भी जोश बरकरार!

यह सैंड आर्ट जिला स्वीप कोषांग की ओर से तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र द्वारा बनाई गई इस रेत कला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, लोकतंत्र को मजबूत करने और मतदान को उत्सव के रूप में मनाने का सशक्त संदेश दिया गया है.

Bihar Election : हसनपुर में राजकुमार राय का लड्डू-सिक्कों से तौल कर भव्य स्वागत!

उद्घाटन समारोह में उपस्थित जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कलाकार के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कलात्मक पहलें जन-जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी और आकर्षक माध्यम हैं. सैंड आर्ट जैसी दृश्य कलाएं जनता को लोकतंत्र के इस महापर्व से भावनात्मक रूप से जोड़ती हैं.

Bihar Election : जदयू ने 11 नेताओं को पार्टी से निकाला, पूर्व मंत्री और विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप!

उन्होंने सभी नागरिकों से 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. जिला स्वीप कोषांग की ओर से भी संदेश दिया गया कि हर वोट कीमती है और लोकतंत्र को मजबूत करने में हर मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण है.

अजय शर्मा, बेतिया.