Advertisement

Begusarai : कैदी फरार और पुलिस बेबस!

बेगूसराय: जिले के बछवारा थाना हाजत से रविवार की रात एक आरोपी फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फरार आरोपी की पहचान दिना झा, पुत्र गीता झा, रुदौली गांव वार्ड नं. 9 के रूप में हुई है. आरोपी को मारपीट और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Muzaffarpur : प्रत्याशी घोषित होते ही बीजेपी में फूटा अंदरूनी बम, डिप्टी सीएम भी रहे दंग!

घटना की जानकारी मिलते ही तेघरा डीएसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Politics : सियासत का नया ड्रामा: तेजस्वी यादव vs कर्पूरी ठाकुर!

इस मामले ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फरार आरोपी की पत्नी विभा देवी ने आरोप लगाया कि उनके पति को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस ने घर में छापेमारी, गाली-गलौज और बदतमीजी की. उन्होंने बताया कि उनका पति हाल ही में बेल पर था और आरोपियों के साथ फंसाया गया.

Sheikhpura : 77 साल बाद भी सड़क गायब… और नेता कहते हैं विकास हुआ!

पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि आरोपी वारंटी था और बेल टूटी हुई थी. उसे वॉशरूम ले जाते समय मौके का फायदा उठाकर वह फरार हो गया. हाजत की निगरानी में तैनात पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय करने के लिए विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

Politics : नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के CM, राजीव प्रताप रूढ़ी ने तेजस्वी-राहुल यात्रा पर कसा तंज!

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह आरोपी का फरार होना थाना की सुरक्षा और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा करता है. पुलिस लगातार छापेमारी कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है.

रिपोर्ट: सुमित कुमार सिंह, बेगुसराय.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *