Advertisement

Politics : गिरिराज सिंह का कटाक्ष: राहुल गांधी संघ के स्वयंसेवक नहीं बन सकते!

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) 100 वर्ष पूरे कर रहा है. उन्होंने संघ की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था दुनिया भर में रचनात्मक और सांस्कृतिक कार्य करती है और देश में जब भी कोई आपदा आती है, संघ के स्वयंसेवक मदद के लिए तत्पर रहते हैं.

Politics : पटना में CM नीतीश की सुरक्षा में चूक, शख्स पहुंचा बेहद करीब!

मंत्री ने राहुल गांधी पर भी तीखा हमला किया. गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी जैसे लोगों को केवल सबको गाली देना आता है. सात जन्म लगेगा राहुल गांधी को संघ का स्वयंसेवक बनने में. संघ के स्वयंसेवक राहुल गांधी जैसे लोग नहीं बन सकते, जो भारत को गाली देते हैं.

Politics : सोशल मीडिया पर बीजेपी और RJD आमने-सामने, जनता के बीच राजनीति का नया रंग!

उन्होंने संघ के योगदान का उदाहरण देते हुए कहा कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सिविल पुलिस के साथ संघ के स्वयंसेवक सक्रिय थे. इसके अलावा, बाढ़, सुखाड़ और भूकंप जैसी आपदाओं में संघ के स्वयंसेवक मानवता की सेवा में हमेशा मौजूद रहते हैं. गिरिराज सिंह ने देशवासियों और संघ को 100 वर्ष पूरे होने की शुभकामनाएं भी दी.

Bihar : ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोद में नवजात शिशु – कर्तव्य और मातृत्व का अद्भुत संगम!

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस द्वारा RSS को आतंकी संगठन बताने के आरोप पर कहा, जिस पार्टी के नेता राहुल गांधी हों और जो अर्बन नक्सल की तरह व्यवहार करते हैं, तो स्वाभाविक है कि कांग्रेस के लोग भी RSS को लेकर गलत बातें करेंगे.

Bihar : दरभंगा में दुर्गा पंडाल हादसा: माता ने 12 साल के बेटे के शव को रखकर जिंदा करने की गुहार लगाई!

गिरिराज सिंह के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. विश्लेषकों का कहना है कि चुनावी माहौल में इस तरह के बयान दोनों तरफ़ के राजनीतिक दलों के बीच सियासी बहस को और बढ़ावा देते हैं.