बेगूसराय के पहाड़ी गाछी गांव में मोबाइल गेम फ्री-फायर की लत ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली. गांव के रहने वाले 13 वर्षीय रवि ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और परिवार गहरे सदमे में है.
Bihar News : पटना में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने दोनों अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला!
रवि अपने दादा-दादी के साथ रहता था. उसके माता-पिता मजदूरी करने केरल के सेलम में रहते हैं. दादा शंकर दास ने बताया कि रवि कई महीनों से मोबाइल गेम का आदी हो चुका था. दिन-रात फ्री-फायर खेलने से इतना जुड़ गया था कि किसी की बात नहीं सुनता था. कुछ दिन पहले उसका मोबाइल खराब हो गया था. वह मां से इसे ठीक कराने के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन मां ने मना कर दिया और डांट भी दी.
Bihar News : पटना रंगदारी कांड सॉल्व— ड्राइवर बना गैंग का लीडर!
गुस्से में उसने रात का खाना भी नहीं खाया. अगले ही दिन सुबह उसने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. दुख की बात यह है कि रवि की बड़ी बहन ने भी करीब एक साल पहले इसी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. दो बच्चों को इस तरह खोकर दादा-दादी की हालत बेसुध है.
Bihar News : रोहतास में पति-पत्नी का झगड़ा बना खौफनाक त्रासदी — पिता भी मारे गए!
परिवार का कहना है कि उसे पढ़ाई में कभी रुचि नहीं थी. कई बार स्कूल में एडमिशन करवाया गया, लेकिन वो भागकर घर लौट आता था. अकेले रहने की वजह से मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ता गया और धीरे-धीरे गेम उसका सबकुछ बन गया.
शर्मनाक: महिलाओं का कपड़ा फाड़ा, दुल्हन के जेवर लूटे और…!
मनोचिकित्सकों का कहना है कि लगातार गेम खेलने से दिमाग में डोपामाइन बनता है, जो अस्थायी खुशी देता है, और धीरे-धीरे बच्चे इसके आदी हो जाते हैं. गेम रोकने पर चिड़चिड़ापन, तनाव और कई बार आत्मघाती कदम भी सामने आते हैं.
Bihar News : पति ने ही मरवा दी पत्नी… वो भी 5 लाख में! बेटी की FIR ने खोला पूरा राज!
पड़ोसी और गांववासी भी इस घटना से सदमे में हैं. उनका कहना है कि रवि को गेम छोड़ने के लिए कई बार समझाया गया था, लेकिन वो नहीं मानता था. मां की डांट उस पर इतना भारी पड़ी कि उसने अपनी जान ही ले ली.
Bihar News : थाईलैंड में जॉब के नाम पर बेच दिया गया युवक, म्यांमार सेना ने बचाई जान!
रवि का अंतिम संस्कार गांव में ही दादा शंकर दास ने किया. घर में दो दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है. दादा-दादी का कहना है कि अब वे गांव छोड़कर अपने बेटे के पास केरल चले जाएंगे.
Bihar News : गयाजी के जंगल से चीतल का शिकार… एक गिरफ्तार, दो फरार!
यह घटना फिर साबित करती है कि मोबाइल गेम की लत बच्चों के लिए खतरनाक होती जा रही है, और अभिभावकों को समय रहते ध्यान देना जरूरी है.

























