शेखपुरा: प्रधानमंत्री नरेन्औद्रर मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार सरकार द्वारा आयोजित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफरल अस्पताल, बरबीघा में बड़े पैमाने पर किया गया. इस विशेष हेल्थ कैंप का उद्घाटन विधायक सुदर्शन कुमार एवं रेफरल अस्पताल बरबीघा के प्रभारी डॉ.फैसल अरसद ने संयुक्त रूप से किया और उन्होंने लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर बरबीघा बीडीओ अमित कुमार की भी गरिमामय उपस्थिति रही.
Politics : मोदी हिंदू नहीं? शंकराचार्य का बयान से मचा सियासी भूचाल!
इस कार्यक्रम में लगभग 850 से अधिक लाभार्थियों ने भाग लिया और निशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया. कैंप में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवा प्रदान की, जिनमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.शशि रंजन कुमार (DM कार्डियोलॉजी, नालंदा हार्ट केयर सेंटर, पैला पोखर), नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अजय कुमार (जांवी आई केयर सेंटर, पैला पोखर), मनोरोग विशेषज्ञ भगवान महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, पावापुरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.नारायण, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अंजली, कैंसर विशेषज्ञ डॉ.रचिता शांति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.नूर फातिमा शामिल रहे.
Politics : राहुल पर वार, तेजस्वी पर तंज… NDA नेताओं ने मुंगेर से भरी चुनावी हुंकार!
कैंप के दौरान रोगियों का हाइट, वेट, ब्लड प्रेशर, पल्स, टेम्परेचर जैसी वाइटल्स की जांच की गई. आंखों की जांच में जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया गया. इसके अलावा हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ डॉ.धीरेंद्र किशोर ने कई रोगियों की जाँच की. कैंप में डॉ.खुशबू, डॉ.सुनीता और डॉ.सोमा ने सामान्य रोगियों का इलाज किया.
Nalanda : मुख्य पार्षद का घर था अवैध, कोर्ट के आदेश पर ढहा!
इस कार्यक्रम में हीरालाल जी (प्रदेश कार्य समिति सदस्य, बीजेपी), त्रिलोकी नाथ पांडे (मैनेजर), इंदु जी (BCM), सुशील जी, राजकुमार जी, रोशन जी, पिंकू (सुपरवाइजर) और हसन गार्ड प्रशांत बिप्लू ने सहयोग करते हुए कैंप को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाई.
कैंप ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाई और परिवारों को स्वस्थ और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीण लोगों को स्वस्थ जीवनशैली, पोषण, नियमित जांच और महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक किया.
Bihar : विधवा ने झाझा के सहायक थानाध्यक्ष पर यौन शोषण और धमकी का लगाया आरोप!
विभागीय अधिकारियों और स्थानीय नेताओं की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान सफल रहा. विधायक सुदर्शन कुमार ने सभी चिकित्सकों और स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान से न केवल रोगियों का इलाज होगा, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी मिलेगी.
Bihar : सोन दियारा का खौफ खत्म, STF ने 1 लाख का इनामी बालू माफिया को दबोचा!
इस अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था, ताकि वे स्वस्थ और सशक्त बने रहें. स्वास्थ्य शिविर ने साबित किया कि सही योजना और सक्रिय नेतृत्व से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुँच संभव है.