Advertisement

Bihar : पटना में इंसानियत जगी — जिम के गेट पर लटकी मिली नवजात, जिम ऑनर बोले ‘मेरे घर एंजल आई है’

पटना में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार की रात राजीवनगर रोड नंबर-18 स्थित एक जिम के गेट पर एक नवजात बच्ची को सफेद झोले में लटका कर छोड़ दिया गया. रात 10 बजे जिम बंद हो गया था, और पूरी रात मासूम उसी झोले में टंगी रही. मच्छरों ने उसके चेहरे को काट-काटकर सुजा दिया था.

Bihar Election : जब तेजस्वी यादव का बर्थडे बना पटना का त्योहार — कोई JCB पर चढ़ा, तो कोई 36 किलो लड्डू लेकर पहुंच गया!

सुबह करीब 6 बजे जब जिम खुला, तो जिम ऑनर सौरव सुमन की नज़र झोले पर पड़ी. अंदर से रोने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने झोले से नवजात को निकाला और पुलिस को सूचना दी. सौरव ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है, बस चेहरे पर मच्छर के काटने से हल्की सूजन थी.

Bihar Election : कैमूर में नीतीश कुमार की रैली में दिखे यूपी के बाहुबली धनंजय सिंह, बोले- लालू हटे तो पत्नी को CM बना दिया!

सौरव ने कहा— “मेरे यहां एंजल आई है. मैंने उसे गोद ले लिया है. मेरे पहले से दो बच्चे हैं, पर ये मेरे लिए भगवान का तोहफा है.” जिम ऑनर की पत्नी भी बच्ची को पाकर बेहद खुश हैं और उन्होंने मिलकर निर्णय लिया है कि वे उसे एक बेहतर भविष्य देंगे.

Bihar Election : पूर्णिया में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर तीखा वार — कहा, गांव में नहीं, अडानी-अंबानी की शादियों में हाथ जोड़ते दिखते हैं मोदी!

राजीवनगर थानेदार सोनू कुमार ने बताया कि बच्ची को फिलहाल सौरव के पास रखा गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है. आसपास के लोग सौरव की इस मानवता भरी पहल की सराहना कर रहे हैं.