Advertisement

Bihar : पटना में अरशद वारसी ने चखा लिट्टी-चोखा, बोले – आई लव यू बिहार!

पटना के डाकबंगला चौक पर शनिवार को अभिनेता अरशद वारसी और निर्देशक अक्षय शेरे अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘भागवत’ के प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान अरशद वारसी ने स्थानीय व्यंजन लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा और इसकी जमकर तारीफ की.

Bihar Election : तालिबानी मंत्री ने महिला पत्रकारों को रोका, कांग्रेस बोली – भारत में महिलाओं का अपमान निंदनीय!

अरशद वारसी ने लिट्टी की विशेषता बताते हुए कहा, “इसका स्वाद सभी व्यंजनों से अलग और लाजवाब है. बिहार के लोगों की मेहनत और ऊर्जा अद्भुत है. मुझे यहां अपार प्रेम और सम्मान मिला. आई लव बिहार.” उन्होंने कहा कि यहां की भाषा में पंजाबी जैसा मज़ा है और गाने भी मस्ती भरे हैं.

Bihar Election : तेजप्रताप यादव जलेबी खाते हुए बोले: देखो भाई, राजनीति भी जलेबी जैसी है… जितना घुमाओगे, उतना ही मज़ा आएगा!

अरशद के स्वागत के लिए उनके प्रशंसक भी डाकबंगला चौक पर मौजूद रहे. अभिनेता ने कहा कि बिहार के लोग बहुत अच्छे और मिलनसार हैं.

Bihar Election : सहरसा में नामांकन प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी!

फिल्म की थीम के बारे में बताते हुए अरशद और अक्षय ने कहा कि ‘भागवत’ एक क्राइम थ्रिलर है, जो वास्तविक घटनाओं और जमीन से जुड़े संघर्षों पर आधारित है. दर्शकों को इसमें रोमांचक अनुभव और सच्चाई की झलक मिलेगी. अरशद ने फिल्म की शूटिंग के कुछ किस्से भी साझा किए, जिनसे पता चलता है कि कहानी भावनाओं और वास्तविक संघर्षों से प्रेरित है.

Bihar Election : लखीसराय में कोशी स्नातक निर्वाचन प्रक्रिया शुरू — डीएम ने पारदर्शी मतदाता सूची पर दिया जोर!

निर्देशक अक्षय शेरे ने कहा, “भागवत असली भावनाओं और समाज की नैतिकता की परतों को सामने लाती है. पटना के लोगों के उत्साह और प्रतिक्रिया देखकर हमें एहसास हुआ कि हमारी कहानी बनाने का उद्देश्य सफल रहा.” उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म का मकसद समाज की सच्चाई और मानवीय संघर्षों को सामने लाना है.

Bihar Election : रोहतास में RJD विधायक को जनता ने दौड़ाया — ‘वापस जाओ’ के नारों के बीच भागकर बचाई जान!

इस अवसर पर फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति का अनुभव भी देखने को मिला. अरशद वारसी ने लिट्टी-चोखा खाते हुए स्थानीय व्यंजनों और भाषा की तारीफ की, वहीं निर्देशक ने फिल्म की कहानी और इसे बनाने के अनुभव के बारे में दर्शकों से साझा किया.

Bihar : राम नाम सत्य है’ की गूंज के बीच उठी जिंदा आदमी की अर्थी!

पटना के दर्शक और फिल्म प्रेमियों ने दोनों कलाकारों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और फिल्म के प्रति अपनी उत्सुकता दिखाई.