पटना: बिहार की सियासत में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार अपने कदम और तेवर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए अर्चना राय भट्ट को जनशक्ति जनता दल के महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. खास बात यह है कि अर्चना राय भट्ट लगभग 20 सालों तक भाजपा से जुड़ी रहीं, लेकिन अब तेज प्रताप की पार्टी में शामिल होकर उन्हें बड़ा पद मिला है.
Politics : गठबंधन की माथापच्ची के बीच तेजस्वी का बड़ा ऐलान… अबकी बार ऑल-243!
तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) ने हाल ही में कई क्षेत्रीय दलों के साथ एलायंस किया है. इस गठबंधन को उन्होंने नाम दिया है – “बिहार गठबंधन”, जो आगामी विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा कर रहा है.
Bihar : स्कूल में टीचर बना था PFI चीफ, पीएम के दौरे से पहले NIA ने किया गिरफ्तार!
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह कदम सीधे तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को चुनौती देने जैसा है. तेज प्रताप पहले ही समस्तीपुर की हसनपुर सीट से विधायक हैं और अब अपने पुराने क्षेत्र महुआ से भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, तेजस्वी के गढ़ राघोपुर से चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें भी तेज हो गई हैं.
Politics : पटना में प्रदर्शनकारियों के बीच फंसे नड्डा, नीतीश से मुलाकात किए बिना लौटे दिल्ली!
तेज प्रताप हाल ही में राघोपुर जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिले थे और वहां अप्रत्यक्ष रूप से तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. इससे साफ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लालू परिवार के दोनों बेटों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.
Politics : पार्टी का झंडा बन गया ‘डंडा’… और नेताओं की झड़प बनी जनता का हिट शो!
तेज प्रताप का यह रुख राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. अब देखना होगा कि वह अपनी राजनीतिक विरासत बचा पाएंगे या गांधी परिवार की तरह अलग थलग पड़ जाएंगे. बिहार की जनता का फैसला ही उनकी असली ताकत साबित होगा.

कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.