बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जमुई में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “अगर वोट डालने में जरा सी भी गलती हुई और तीर या कमल छाप से इधर-उधर गए, तो बिहार में फिर से जंगलराज लौट आएगा.”
शाह ने कहा कि पहले चरण में जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि जंगलराज अब वेश बदलकर भी बिहार में नहीं आ पाएगा. उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उस दौर में अपहरण, लूट और हत्या बिहार की पहचान बन गई थी.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि लालू यादव की तीन पीढ़ियां भी “जीविका दीदी” का पैसा नहीं छीन सकतीं. उन्होंने कहा कि “हमने महिलाओं को 10 हजार रुपए रोजगार के लिए दिए हैं, आगे चलकर 2 लाख रुपए तक की सहायता देंगे. लालू को यह बात बर्दाश्त नहीं होती.”
Bihar Election : बेतिया में बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, 11 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान की अपील!
उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो अपहरण और फिरौती का विभाग खुल जाएगा. शाह ने कहा कि मोदी और नीतीश की जोड़ी ने बिहार को नक्सलवाद और भय से मुक्त कराया है.
Bihar Election : RJD प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर केस! पुलिस अफसर को दी धमकी?
राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस और RJD ने वर्षों तक राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली, जबकि मोदी सरकार ने उसे पूरा किया और अब सीता जी के मंदिर के लिए भी कार्य आरंभ है.
सभा के दौरान शाह ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ का नारा देते हुए कहा कि बिहार की जनता अब विकास और सुरक्षा चाहती है, न कि जंगलराज और भ्रष्टाचार. उन्होंने जनता से NDA प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की.


























