गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में शनिवार को आयोजित एनडीए की चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खराब मौसम और सुरक्षा कारणों के चलते नहीं पहुंच पाए. उनका हेलीकॉप्टर गोपालगंज में नहीं उतर सका, लेकिन उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को संबोधित किया. बारिश के बावजूद मैदान में हजारों कार्यकर्ता और समर्थक डटे रहे.
Bihar : सीबीएसई ने शुरू की नई पहल: ‘मोटू-पतलू’ सिखाएंगे बच्चों को टैक्स का महत्व!
अमित शाह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास, सुशासन और स्थिरता की राजनीति करती है, जबकि विपक्ष अपराध, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है. उन्होंने लालू प्रसाद के साले साधु यादव का नाम लेते हुए कहा कि उनके कारनामे बिहार की जनता भलीभांति जानती है. शाह ने कहा कि जब बिहार में नरसंहारों का दौर चला, तब साधु यादव की भूमिका राज्य के इतिहास का काला अध्याय थी.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने वैश्विक मंच पर नई पहचान बनाई है. केंद्र सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए आवास योजना, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं लागू कीं, जिनसे करोड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं.
Bihar : साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर, बिहार के 24 जिलों में मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट!
शाह ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किए हैं. उन्होंने जनता से भाजपा उम्मीदवार सुबास सिंह सहित सभी एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की.
उन्होंने बताया कि डुमरियाघाट से पटना एक्सप्रेसवे, हथुआ एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, सत्तरघाट पुल, एनएच-27 एलिवेटेड कॉरिडोर, और थावे जंक्शन का आधुनिकीकरण जैसे कई प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे. शाह ने कहा, “तीर और कमल निशान का बटन दबाकर बिहार के विकास को नई ऊंचाई दीजिए.
बारिश के बीच भी सभा स्थल पर मौजूद समर्थकों का उत्साह चरम पर रहा. मोदी–शाह जिंदाबाद और भाजपा विजयी हो के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा. स्थानीय नेताओं ने बताया कि अमित शाह जल्द ही गोपालगंज का दौरा करेंगे और अगली सभा की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी.

























